CG News: अनदेखी हो रही…
इसके चलते ही विदेशी
पर्यटक भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी को लेकर सरकार को कोसते हैं। क्याेंकि विदेशों में पर्यटन स्थलों को बेहतर रूप दिया जाता है। पहुंच इतने अधिक खराब की पैदल पहुंचना भी मुश्किल। सुविधा के नाम बैठने तक की जगह नहीं। धूप से बचने के लिए शेड की कमी। पीने के लिए पानी तक नहीं मिलता। सभी प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संसाधन व सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए।
वहीं जिले के अधिकतर
पर्यटन स्थल पहुंच मार्ग के पहले दूरी बताने सहित अन्य दिशा-निर्देश के लिए सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है। सैलानियों को स्वयं राह चलते लोगों से पूछते-पूछते पर्यटन स्थल तक पहुंचना पड़ता है। कई बार बाहर से आए हुए सैलानी भटक जाते हैं। विदेशी शैलानी गूगल मैप के सहारे पर्यटन स्थल तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, जो दिक्कत देता है।