
धान खरीदी केंद्र में नियमों का पालन नहीं करने वाला समिति प्रबंधक निलंबित, जांच के बाद कार्रवाई
कवर्धा. धान खरीदी व धान उपार्जन नीति और शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की लगातार अवहेलना करने पर कुरूवा समिति के प्रभारी प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कबीरधाम ने इस संबंध में पत्र जारी कर सिल्हाटी शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को कुरुवा प्रभारी समिति प्रबंधक को तत्काल हटाते हुए उनके स्थान पर किसी अन्य कर्मचारी को समिति का प्रभार देने के लिए कहा गया है।
कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं कबीरधाम द्वारा छ.ग. सहकारी अधिनियम के अंतर्गत जांच कराए जाने पर समिति में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाई गई थी। जिस पर कार्यालय द्वारा संस्था के संचालक मंडल को आरोप पत्र जारी कर शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव सिल्हाटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था।
इसलिए किया प्रबंधक को निलंबित
कुरूवा के प्रभारी समिति प्रबंधक को धान उपार्जन केन्दों में निर्धारित मापदण्ड अनुसार स्टेकिग कार्य पूरा नहीं कराने, प्रर्याप्त मात्रा में डनेज की व्यवस्था नहीं करने, बारदानों का सुरक्षित रख-रखाव और हमालों को समयाधि में मजदूरी भुगतान नहीं कराने का दोषी पाया गया। धान उपार्जन नीति व शासन के दिशा निर्देशों की अवहेलना किए जाने के कारण प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
नहीं दिया नोटिस का जवाब
प्रभारी समिति प्रबंधक द्वारा समय रहते कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके पहले भी उनके द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ का जवाब असंतोष जनक पाया गया। इसके कारण कार्यालय उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं द्वारा कुरूवा के प्रभारी समिति प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन कार्रवाई की गई।
Published on:
27 Jan 2020 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
