13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वास्थ्य केंद्रों को मिले दो दर्जन एमबीबीएस डॉक्टर

कबीरधाम जिले को दो दर्जन एमबीबीएस डॉक्टर की सौगात मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया है। जल्द ही यह डॉक्टर अपने-अपने अस्पताल पहुंचकर सेवा देंगे। यह जिले के बड़ी उपलब्धि है जिसे पूर्व सरकार द्वारा नहीं किया जा सका।

2 min read
Google source verification
स्वास्थ्य केंद्रों को मिले दो दर्जन एमबीबीएस डॉक्टर

स्वास्थ्य केंद्रों को मिले दो दर्जन एमबीबीएस डॉक्टर

कवर्धा
जिले के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों को बड़ी संख्या में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 23 डॉक्टरों की पदस्थापना का आदेश जारी किया है। जिला चिकित्सालय कवर्धा की छवि पूर्व में मरीजों को रायपुर रेफर करने वाले अस्पताल के रूप में थी। लेकिन अब डॉक्टर्स व संपूर्ण मेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराने के साथ ही यहां नई-नई मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है। जिला चिकित्सालय परिसर में डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ के लिए आवासीय परिसर भी बनाया गया है ताकि 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी कड़़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के साथ ही मातृ शिशु अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
23 डॉक्टर ने में 19 की पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए किया गया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झलमला में दो डॉक्टर, मातृ शिशु अस्पताल पण्डरिया में दो डॉक्टर की पदस्थापना आदेश जारी किया गया। एमबीबीएस डॉक्टर्स की पदस्थापना से गांव के निवासियों को ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा उन्हें अपने गांव की समीप ही बेहतर ईलाज उपलब्ध हो सकेगा।

23 डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में देंगे सेवा
डॉ.अदिती चन्द्रवंशी प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी में सेवा देंगी। वहीं डॉ.अनुश्री खरे रक्से, डॉ. आयुषी सिंह रणवीरपुर, डॉ.बिसेन सिन्हा तरेगांव, डॉ.चेष्टा साहू उडिय़ाकला, डॉ.दिनेश कुमार रवेली, डॉ.माधुरी कृषनानी छिरपानी, डॉ.प्रियंका वर्मा बैजलपुर, डॉ.रितिका जेनिफर केरकेट्टा दलदली, डॉ.रोशनी पाण्डेय रूसे, डॉ.आरती डेररिया पोड़ी, डॉ.दीपाली हतवर मानिकचौरी, डॉ.गरिमा साहू बम्हनी, डॉ.पर्व तनंटिया दामापुर, डॉ.अंकिता मोहपात्रा पण्डरिया, डॉ.रिदम छपरिया मरका, डॉ.कोसन रवनी मोहगांव, डॉ.टेकस केसरी प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्र रेंगाखार में सेवा देंगे। वहीं डॉ.गरिमा एस मोघे, डॉ.श्रेया द्विवेदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झलमला, डॉ.कोमल देवांगन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर, वहीं डॉ.निहारिका अम्बस्ट और डॉ.रूपाली सिंह मातृ शिशु अस्पताल पण्डरिया में सेवाएं देंगी।
मंत्री की पहल से स्वास्थ्य सुविधा में सुधार
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मो.अकबर कबीरधाम जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने नई-नई सौगातें दे रहे हंै। उनके ही प्रयास से जिला चिकित्सालय कवर्धा को नवीनतम स्वास्थ्य सुविधाओं से सु-सज्जित किया गया। गांव-गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने ध्यान दे रहे हैं।