31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक से बंधक श्रमिकों को छत्तीसगढ़ वापस लाए गृहमंत्री विजय शर्मा, 32 हजार रूपए चुकाकर युवकों को बचाया

Kawardha News : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले दो ग्रामीण श्रमिक युवक शशिकांत यादव और गंगाप्रसाद परस्ते को जिला प्रशासन की टीम ने कर्नाटक के धारवाड़ से सुरक्षित और सहकुशल वापस ला लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
vijay_sharma_.jpg

,,

Kawardha News : छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों, उनके सार्थक पहल से छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले दो ग्रामीण श्रमिक युवक शशिकांत यादव और गंगाप्रसाद परस्ते को जिला प्रशासन की टीम ने कर्नाटक के धारवाड़ से सुरक्षित और सहकुशल वापस ला लिया है।

यह भी पढ़ें : पकिस्तान से ड्रग्स की भिलाई तक हो रही सप्लाई... पुलिस ने ट्रक से जब्त किया करोड़ों का माल, चल रहा बड़ा धंधा

इन दोनों ग्रामीण युवक के माता-पिता व उनके परिजनों ने अपने बेटे की गांव वापसी के लिए उप मुख्यमंत्री शर्मा से मदद मांगी थी। उपमुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता से पूरे मामले को संज्ञान में लिया। कबीरधाम जिले के इन दिनों श्रमिको की सकुशल वापसी के लिए कलक्टर जनमेजय महोबे से चर्चा कर कर्नाटक टीम भेजने के निर्देश दिए।

कलक्टर के निर्देश पर इन दोनों श्रमिको के लोकेशन की जानकारी लेने के लिए जिला साइबर सेल की मदद ली। श्रमिकों के ठहरने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक, श्रम विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बना कर कर्नाटक के लिए रवाना हुए।

जिला श्रम पदाधिकारी आरके प्रधान ने बताया कि दोनों श्रमिकों की सकुशल वापसी के साथ ही श्रमिक को उनकी पारिश्रमिक 32 हजार रुपए नगद भुगतान भी कराया गया। दोनों श्रमिकों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया। उक्त टीम में श्रम निरीक्षक गौरव महोबिया, श्रम कल्याण निरीक्षक सुनील सायतोंडे और आरक्षक रविन्द्र नेताम थे।

Story Loader