
Massive Fire In Kawardha: ग्राम पोड़ी में बुधवार सुबह 8 बजे एक भयानक हादसा हो गया। पोड़ी के दशरंगपुर रोड में स्थित धनंजय इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषड़ आग लग गया। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और इलेक्ट्रानिक दुकान के गोदाम में रखे कूलर, पंखा, आलमारी, दीवान सहित 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड की को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड टीम पहुंची, जिसने घंटों मशक्कत करने के बाद आखिर कर आग पर काबू पा लिया। नहीं तोे दुकान संचालक धनंजय वर्मा को और भारी नुकसान हो सकता था।
गर्मी के दिनों में आगजनी के मामला ज्यादा सामने आते हैं। जिले में लगातार आगजनी का मामला देखने को मिल रहा है। अगर पिछले दो महीने की बात करे तो 7 से अधिक आगजनी का मामला सामने आया है। आगजनी के ज्यादातर मामले शॉर्ट सर्किट के चलते होते हैं। खेतों खड़ी फसलों में आगजनी ज्यादा देखने को मिला है, लेकिन इस महीने दुकान में आग लगने की दूसरी घटना है। इसी माह के 4 अप्रैल को बिरोड़ा में 3 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आगजनी की घटना सामने आया था। पोड़ी चौकी प्रभारी त्रिलोक प्रधान ने जानकारी देते बताया कि पोड़ी के धनंजय इलेक्ट्रॉनिक में सुबह 8 बजे गोदाम में लगा, जिसमे गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित दुकान संचालक के शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Updated on:
18 Apr 2024 06:16 pm
Published on:
18 Apr 2024 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
