Kawardha News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य मैडम को हटाने की मांग की है। शिकयात के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दे रहे है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी पर प्राचार्य को बचाने का आरोप लगाया है।
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैड़म शौचालय साफ कराती है। साथ ही पढ़ाई भी ठप है। बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी को ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। कार्रवाई नहीं होने पर बड़ी संख्या में छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया है।