18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई प्रत्याशी करोड़पति तो किसी के खाते में 10 हजार रुपए भी नहीं

कई प्रत्याशी करोड़पति है, जबकि कई बिलकुल ही कंगाल

2 min read
Google source verification
cg news

कई प्रत्याशी करोड़पति तो किसी के खाते में 10 हजार रुपए भी नहीं

कवर्धा . विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे कई प्रत्याशी करोड़पति है, जबकि कई बिलकुल ही कंगाल। कई प्रत्याशियों के पास करोड़ रुपए से अधिक के जमीन है जबकि कोई प्रत्याशी के अब भी कच्चा मकान ही है।

कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में चुनाव लडऩे के लिए लाखों रुपए की आवश्यकता है, क्योंकि यहां पर कोई जननेता नहीं है जिसे लोग या मतदाता ही चुनाव लडऩे के लिए कहे और वह चुनाव जीत सके। यहां पर तो हर वर्ग को मनाना पड़ रहा है इसके लिए बड़ी रकम तो चाहिए ही। कवर्धा और पंडरिया विधानसभा में मौजूद 33 प्रत्याशियों में कई करोड़पति, कई लखपति तो कही हजारपति ही हैं। कहीं जमीन से मालदार हैं तो किसी के पास बमुश्किल छत ही है।

कवर्धा विधानसभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके द्वारा भरे गए नामांकन के अनुसार 37 लाख रुपए नगद सहित कुल सकल राशि 1.95 करोड़ रुपए है। वहीं कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य 3 करोड़ रुपए से अधिक है। जबकि पत्नी व आश्रित पर करीब 2 करोड़ की भूमि व बैंक में राशि है।

कवर्धा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अशोक साहू जो सिटिंग विधायक है, उनके पास 4 लाख रुपए नगद राशि मौजूद हैं। जबकि बैंक व बीमा पॉलिसी सहित सकल राशि 37 लाख है। जबकि इनके पास कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य 1.64 करोड़ रुपए है।

कवर्धा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी कृतिदेवी सिंह भी करोड़पति हैं। नगद राशि 2 लाख रुपए है, जबिक बैंक व पॉलिसी की सकल राशि 9.75 लाख रुपए से अधिक है। वहीं बड़ी संख्या में जमीन है। कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य करीब ३ करोड़ रुपए है। जबकि पति के नाम से 89 लाख रुपए सकल राशि और 50 करोड़ रुपए से अधिक कीमती का तो केवल राजमहल ही है।

पंडरिया विधानसभा

पंडरिया विधानसभा में सबसे अमीर प्रत्याशी शिवसेना से अधिकृत नंदकिशोर तिवारी हैं। इनके पास नकद राशि 20 लाख है, जबकि सकल राशि 24.95 लाख रुपए। वहीं नके पास मौजूद कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य 4.87 करोड़ रुपए है। जबकि पत्नी के पास नगद व सकल राशि अलग है।

पंडरिया विधानसभा से भाजपा के सीटिंग विधायक मोतीराम चंद्रवंशी भी करोड़पति हैं। इनके पास नगद राशि 6 लाख रुपए है। जबकि बैंक व पॉलिसी मिलाकर सकल राशि 26.67 लाख रुपए है। वहीं इनके पास मौजूद कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य 1.56 करोड़ रुपए है।

ममता चंद्राकर जो पंडरिया विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। इनके पास नगद राशि 20 हजार रुपए दर्शाया गया है। वहीं कुल सकल राशि 15 लाख रुपए और मौजूद कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, वाणिज्यकीय, आवासीय भवन की अनुमानित बाजार मूल्य 94 लाख रुपए है। वहीं पति के नाम से अलग राशि है।