
हीरो कंपनी का सेल्समैन बताकर दुकानों में बेचते थे नकली सामान, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
कवर्धा . छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पंडरिया थाना अंतर्गत दो व्यक्ति अवैध रुप से नकली सामान बेच रहे थे। पंडरिया के हीरो कम्पनी सेल्स मैनेजर रहमान मोहम्मद ने पुलिस थाना में शिकायत करते हुए बताया कि दो लोग अपने अल्टो कार में स्वयं को हीरो कम्पनी का सेल्समैन बताकर कम्पनी के मोटर सायकल का डुप्लीकेट सामान, स्पेयर पाटर्स पण्डरिया के ऑटो पार्ट्स दुकानों में बेचने का प्रयास कर रहे हैं।
तलाशी लेने पर मिला नकली सामान
इसकी सूचना मिलने पर पंडरिया थाना प्रभारी स्वयं तस्दीक की तो पता चला कि सुनील कुमार पिता हरिबाब शर्मा (42) निवासी आगरा व अशोक कुमार पिता मन्नुलाल वर्मा (42) आगरा के पास रखे सामानों की तलाशी लेने पर नकली सामान पाया गया। इसके बाद दोनों आरोपी पर धारा 419, 420, 486, 511, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी पर कार्रवाई किया गया।
कवर्धा . पंडरिया थाना अंतर्गत शराब दुकान से शराब की खरीदी कर घर में रखकर अवैध रुप से अधिक कीमत पर शराब बेचने की जानकारी पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पंडरिया थाना से मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति लगातार बहुत दिनों से शासकीय शराब दुकान से अधिक मात्रा में शराब लेता है, जिसे दुकान बंद होने के बाद अधिक मूल्य पर बेचता था।
इसकी सूचना मिलने पर पंडरिया पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यादव सामुदायिक भवन पंडरिया के पास घेराबंदी कर जय प्रकाश शर्मा पिता सुखदेव प्रकाश शर्मा (55) के कब्जे से 30 पौवा देशी मंदिरा व 4 पौवा अंगेजी शराब को अवैध रुप से बेचाने के लिए रखा था, जिसे जब्त किया। आरोपी पर धारा ३४, २ के तहत कार्रवाई किया गया।
Published on:
13 Aug 2018 06:51 pm

बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
