
Power generation start up
पंडरिया. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पण्डरिया में 9 मेगा वाट टरबाईन द्वारा पुन: बिजली उत्पादन के साथ बिजली विक्रय का कार्य प्रारम्भ हो गया।
वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 9 मेगा वाट की टरबाईन पुन: कार्य पर सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया है, जिसके चलते 28 फरवरी से कारखाना में बिजली उत्पादन व बिजली का निर्यात कार्य प्रारम्भ हो गया है। 27 फरवरी तक उत्तम इंडस्ट्रीयल इंजीनीयरिंग प्राईवेट लिमिटेड त्रिवेणी टरबाईन बैंगलोर व कारखाना के कर्मचारियों ने ट्रायल कार्य पूर्ण किया। इसके चलते 28 फरवरी से 9 मेगा वाट टरबाईन द्वारा बिजली उत्पादन व बिजली निर्यात का कार्य शुरू हुआ है। कार्य की समीक्षा के लिए समय-समय पर कलक्टर व कारखाना अध्यक्ष अवनीश कुमार शरण कारखाना पहुंच कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे हैं।
Published on:
03 Mar 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
