9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ का रण: कवर्धा में राहुल गांधी, जेपी नड्डा और भगवंत मान करेंगे चुनावी सभा, देखें शेड्यूल

CG Election 2023 : राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारक अब प्रचार प्रसार के लिए भी जिले में पहुंचने लगे हैं...

less than 1 minute read
Google source verification
election_jp_nadda.jpg

cg election 2023 : प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के लिए मात्र 9 दिन का ही समय शेष रह गया है। इसके चलते अब कबीरधाम जिला चुनावी संग्राम का मुख्य केंद्र बन चुका है। राजनीतिक पार्टी के स्टार प्रचारक अब प्रचार प्रसार के लिए भी जिले में पहुंचने लगे हैं।

रविवार 29 अक्टूबर को जिले में तीन राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का आगमन हो रहा है। पंडरिया विधानसभा अंतर्गत पंडरिया नगर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे। पंडरिया के शाससकीय स्कूल परिसर में आमसभा आयोजित होगी, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुयमंत्री डॉ.रमन सिंह, सरोज पाण्डेय सहित अन्य नेता भी उनके साथ शामिल रहेंगे। संभव है कि वहां से वह घोषणा पत्र के किसी एक विषय का उल्लेख भी करें।

दूसरी ओर कवर्धा विधानसभा अंतर्गत कवर्धा शहर में दोपहर को कांग्रेस के राहुल गांधी भी पहुंचेंगे। राहुल गांधी हेलीकाप्टर से दोपहर 2.40 बजे कवर्धा पहुंचेंगे। वहां से पीजी कॉलेज से सिग्नल चौक होते हुए रोड शो करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान पहुंचेंगे। वहां पर आमसभा आयोजित होगी, जहां पर सभा को संबोधित करेंगे। वे शाम 4 बजे हेलीकाप्टर में रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

आम आदमी पार्टी से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंच रहे हैं। रविवार को अपरान्ह 4 बजे वह नगर के मिनीमाता चौक से गांधी मैदान तक रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान ही वह लोगों को संबोधित करेंगे।