
CG Crime News: कवर्धा में एक युवक ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसका दैहिक शोषण किया। पीड़िता ने 21 अप्रैल 2024 को थाना में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। यह पूरा मामला रेंगाखार थाना क्षेत्र का है।
रिपोर्ट में बताया गया कि संजय कोसरिया द्वारा लगातार 23 अक्टूबर 2023 से 17 अप्रैल 2024 तक शादी का प्रलोभन देकर और नाबालिग जानते हुए शारीरिक शोषण किया है। 17 अप्रैल को पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर उसे भगाकर कवर्धा ले गया था। पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस की टीम आरोपी के तालाश के लिए निकल पड़ी। थाना रेंगाखार व भोरमदेव स्टाफ द्वारा आरोपी संजय कोसरिया (उम्र 30) को उसके गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उकत कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
Published on:
27 Apr 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
