
Kawardha road accident : जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो बाइक सवारों के बीच आपस में जबरदस्त भिडंत हुई, जिसमें गंभीर चोट लगने के चलते तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। (Kawardha police) घटना जिले के पांडातराई थानाक्षेत्र के ग्राम डोंगरिया गांव में ये हुई है। जहां देर शाम को स्कूटी व बाइक सवार के बीच आपस में टक्कर हो गई है।
टक्कर इतना जोरदार था कि दोनों दोपहिया वाहन में सवार तीन युवकों को गंभीर चोट लगी। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 को दी, जिस पर टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें भुपेन्द्र पिता टेकाराम गंधर्व (30), अभिषेक पिता टेकराम गंधर्व (24) निवासी पांडातराई और शिवम पिता नरेश साहू(19) ग्राम अंधियारखोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दोनों भाई दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर पांडातराई जा रहे थे। वहीं एक युवक किसी गांव जा रहा था। इसी दौरान खराब सडक़ और अंधेरे के बीच तीखे मोड़ पर दोनों टकरा गए। थाना पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है।
Published on:
12 Dec 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
