
Crime News : पुलिस ने मानव तस्करी मामले में पीड़िता की रिश्ते में लगने वाली चचेरी बहन को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी भी दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है, जिसमें पीड़िता का पति सन्नी सूर्या व उसका पिता जयभगवान सूर्या का नाम शामिल है, (crime news) जो हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं।
CG Rape Case : आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम दिल्ली-हरियाणा रवाना हुई है। जल्द ही आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी भी होगी। (rape case) बता दें कि रिश्ते में पीड़िता की बहन लगने वाली आरोपी महिला ने उसे दिल्ली-हरियाणा में रहने वाले सन्नी सूर्या के पास बेच दिया था, जिसका वहां शारीरिक शोषण हुआ था।
इस मामले में ना सिर्फ बेटा बल्कि उसके बाप ने भी उस लाचार महिला की अस्मत लूटी थी। पांच सालों तक वह पीड़िता बाप-बेटे के शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना को झेलती रही। (kawardha crime news) इसी बीच वह मौका पाकर अपने घर कवर्धा आ गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सका।
बहन को नौकरानी बनाकर दरिंदों के हवाले कर दिया
नौकरानी बनाकर दरिंदों के हवाले कर दिया। (cg rape case) जब उसे ज्यादा दिक्कत हुई, तो वह अपने घर कवर्धा जिला आना चाही तो उसे पता चला कि वह तो बिक चुकी है और उसकी बहन ने दो लाख में उसका सौदा कर दिया है।
Published on:
26 Dec 2023 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
