8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smartphone Addiction: नाबालिग की मौत का कारण बना मोबाइल, बड़े भाई ने किया मना तो छोटे भाई ने पिया जहर

Smartphone Addiction: कवर्धा जिले में शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर दिया है। मौत की वजह मोबाइल बनी है। मोबाइल की लत कहे या नशा कि देखने से मना करने पर जान तक दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
cg news

Smartphone Addiction: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को झकझोर दिया है। मौत की वजह मोबाइल बनी है। मोबाइल की लत कहे या नशा कि देखने से मना करने पर जान तक दी जा रही है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बड़े भाई ने छोटे भाई को ज्यादा मोबाइल देखने से मना किया। मोबाइल उससे छिन लिया, जिसके बाद छोटे भाई ने अपनी जिंदगी ही घर वालों से छिन ली। जहर सेवन कर जान दे दी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Smartphone Addiction: मोबाइल की आदत बना नशा

Smartphone Addiction: घटना पंडरिया विकासखंड के ग्राम सैगोनाडीह थाना पंडरिया की है। जहां गांव में रहने वाले दो भाइयों के बीच हुआ विवाद हुआ। वो भी विवाद का कारण बना मोबाइल फोन। मोबाइल देखने से नाराज होकर छोटा भाई आक्रोश में आकर जहर पी लिया।

उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए पंडरिया के अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की हुई मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश है जिसके बड़े भाई ने उसकी भलाई के लिए उससे मोबाइल छिनी थी, लेकिन उसने इसके बदले में मौत को ही गले लगा लिया।

सभी के लिए सबक

यह घटना उन सभी माता-पिता और अभिभावकों के लिए बड़ा सबक है जो अपने बच्चों को हर समय मोबाइल का आदि बना रहे हैं। यहीं एक दिन आपके बच्चे के लिए जानलेवा हो सकता है। इस घटना ने तो यही साबित किया है। जरूरी नहीं है कि हर बच्चा ऐसा ही करे, लेकिन न करे इसकी भी गांरटी नहीं है। मोबाइल जरूरत है, लत या नशा नहीं।