9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत

Today Tomato Price : शहर सहित आसपास के ( chhattisgarh hindi News ) बाजार में( Tomato price today) टमाटर के दाम सुनकर लोगों को बुखार आने लगा है। टमाटर अपने रंग की तरह ही अपना फितरत दिखाने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत

Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत

Today Tomato Price : कवर्धा. शहर सहित आसपास के बाजार में टमाटर के दाम सुनकर लोगों को बुखार आने लगा है। टमाटर अपने रंग की तरह ही अपना फितरत दिखाने लगा है।

Today Tomato Price : 15-20 दिनों से टमाटर के दाम घटने के बजाय बढ़ते ₹म पर ही है। सोमवार को तो हद ही हो गई,अब तक के सर्वाधिक दाम पर कवर्धा के नवीन बाजार में टमाटर बिका है। जिसमें कुछ गुलगुले खराब होने के स्थिती में आज चुके टमाटर 180 रूपये। वहीं ठीक हालत में रहे टमाटर 200 रूपये किलो में बिका है।

यह भी पढें : छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की रेड , 16 ठिकानों में दी दबिश चल रही कार्रवाई

Today Tomato Price : आम आदमी की थाली से सब्जी मानों गायब सी हो गई है। जिसमें टमाटर के दाम एक तरफा बढ़े है,जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। टमाटर प्राय सभी सब्जियों में डाला जाता है। आलू की तरह ही टमाटर भी कॉमन सब्जी है। जिसके बिना किसी भी सब्जी का स्वाद नहीं आता है। लेकिन महंगे टमाटर के दाम ने लोगों के मुंह का स्वाद बिगाड़ दिया है। कम टमाटर के दाम कम होंगे समझ से परे है,दूसरे बड़े शहरों में तो केन्द्र सरकार 80 रूपये किलो में टमाटर बेच रही है।

यह भी पढें : हरेली पर टोनही करती हैं जादू-टोना... इस भ्रम को दूर करने पूरी रात सूनसान इलाकों में घूमे

Today Tomato Price : जिले में भी कब शुरू होगा,जिससे आम आदमी को मंहगाई से थोड़ी राहत मिल सके। कवर्धा शहर के नवीन सब्जी बाजार के सोमवार को बिके अन्य सब्जियों की बात करें तो टमाटर 180-200 रुपए, लौकी 30 रुपए., भिंडी 30 रु., कुम्हड़ा 30 रुपए, बरबट्टी 40 रु., बैगन 40 रु, मुनगा 80 रु., भाजी 10 रुपए में 4 जुड़ी मिल रहा है।