खजुराहो

महंगी पड़ेगी हवाई सेवा, वाराणसी के लिए देना होगा 4 हजार किराया

30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है सेवा, निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों शहरों के बीच एक घंटे की होगी यात्रा

2 min read
Oct 09, 2022
ऑनलाइन बुकिंग शुरू

खजुराहो. खजुराहो से वाराणसी Khajuraho to Varanasi हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इससे यात्रियों को आने—जाने में सुविधा होगी हालांकि यह कुछ महंगी भी पड़ेगी. दोनों शहरों के बीच एक घंटे की इस यात्रा के लिए यात्रियों को करीब 4 हजार रूपए खर्च करने होंगे. हालांकि यह किराया घटता-बढ़ता रहेगा. फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव होता रहेगा.

खजुराहो से वाराणसी हवाई सेवा 30 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। इसके लिए निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइंस ने शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 2932 रोज दोपहर 12.10 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए उड़ान भरेगा। विमान दोपहर 1.10 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेगा।

अधिकारियों ने बताया कि शेड्यूल के अनुसार वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस SpiceJet Airlines का यही विमान एसजी 2932 रोज दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरेगा जो 2.25 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पर उतरेगा। यह विमान सेवा सप्ताह में सातों दिन संचालित की जाएगी।

घटता-बढ़ता रहेगा किराया, वाराणसी से खजुराहो जाने का किराया 3889 रुपए है और खजुराहो से वाराणसी का किराया 4000 रुपए- विमान से खजुराहो से वाराणसी आना—जाना कुछ महंगा पड़ेगा. जानकारी के अनुसार वाराणसी से खजुराहो Varanasi to Khajuraho जाने का किराया 3889 रुपए है और खजुराहो से वाराणसी का किराया 4000 रुपए है। फ्लेक्सी फेयर होने के चलते किराए में उतार चढ़ाव संभव है, ऐसे में अधिकारियों ने कहा है कि ऑनलाइन टिकट बुक करते समय यात्री किराया जरूर चेक करें।

इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद टिकट की बुकिंग प्रारंभ - अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने की घोषणा किए जाने के बाद टिकट की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। टिकट की बुकिंग स्पाइसजेट एयरलाइंस के ऐप व वेबसाइट से की जा सकती है। वाराणसी से खजुराहो का किराया 3889 और खजुराहो से वाराणसी का किराया 4000 रुपए है।

Published on:
09 Oct 2022 09:36 am
Also Read
View All

अगली खबर