29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र के शिक्षा मंत्री के लिए सीएम ने खोला खजाना, 1700 करोड़ रुपए इसलिए देंगे

किसान आंदोलन के बीच हुई इस घोषणा पर अमल हुआ तो ये मप्र की सबसे बड़ी उद्वहन सिंचाई योजना होगी।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Amit Jaiswal

Jun 02, 2018

1700 crores Bullion lift Irrigation Scheme harsud

1700 crores Bullion lift Irrigation Scheme harsud

खंडवा. मप्र के शिक्षा मंत्री विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से विधायक हैं। सीएम शिवराजसिंह चौहान जब हरसूद विधानसभा के गांव खेड़ी में जनसभा को संबोधित करने आए तो यहां उन्होंने खजाना खोल दिया। 1700 करोड़ रुपए की सिंचाई योजना की घोषणा कर दी। किसान आंदोलन के बीच हुई इस घोषणा पर अमल हुआ तो ये मप्र की सबसे बड़ी उद्वहन सिंचाई योजना होगी।

मंत्री विजय शाह और सांसद नंदकुमारसिंह चौहान की मांग पर खालवा उद्वहन सिंचाई योजना की घोषणा सीएम ने की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि पाइपलाइन बिछाकर 147 गांव के खेतों में नर्मदा का पानी पहुंचाएंगे। 90 हजार हेक्टेयर यानी २ लाख से ज्यादा एकड़ भूमि सिंचित होगी। इसे बड़ी घोषणा माना जा रहा है। बता दें कि 2200 करोड़ रुपए की सिंचाई योजनाएं पूरे खंडवा संसदीय क्षेत्र में स्वीकृत हुई है।

शिवराज ने याद दिलाया चड्डी बनियान युग, बोले-वोटों की फसल काटना चाहती है कांग्रेस
खेड़ी में असंगठित श्रमिक एवं तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कभी किसानों की हितैषी नहीं रही। अब किसान याद आ रहे हैं और इसलिए कहीं से कलश उठा रहे हैं, माटी भर रहे हैं। किसान भाइयों ये कांग्रेस मप्र को हिंसा की आग में झोंकना चाहती है। ये कांग्रेस खून-खराबा कराना चाहती है। अराजकता पैदा करना चाहती है। ये कैसी संवेदना कांग्रेस की। माटी एकत्रित करो, चलो मंदसौर, गदर मचाओ, आग लगाओ, क्योंकि वोटों की फसल काटना है। पिछले साल भी इनके नेताओं ने कहा था कि आग लगाओ। सीएम ने लोगों से पूछा कि क्या मप्र में अराजकता पैदा होने दोगे? अपील करना चाहता हूं कि प्रदेश को शांति को टापू बनाए रखना। मैं हूं मप्र में, जी-जान दे दूंगा। एक नया जमाना आने दो, नया सवेरा आने दो।

सीएम ने ये भी कहा-
- कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया और अब चुनाव आने वाले हैं तो ये सत्ता में आने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। आपकी याद आ गई है इन्हें।
- दिग्विजसिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मप्र में उनकी सरकार थी तो बिजली आती नहीं थी। लोग गर्मी से परेशान रहते थे, चड्डी-बनियान में बैठे रहते थे।
- किसान आंदोलन और उसके असर पर कहा कि देश का किसान खुश है, सब खुशहाल है। कोई आंदोलन नहीं है। कांग्रेस भड़का रही है।
- हर साल 10 लाख मकान बनाएंगे, चार साल में 37.50 लाख मकान बनेंगे। रहने की जमीन का मालिक हर गरीब को पट्टा देकर वैधानिक रूप से बनाएंगे।
- ये कांग्रेस परेशान है, इसको लगता है ये दुबला-पतला आदमी मुख्यमंत्री बन गया,किसान का बेटा, ये तो हट ही नहीं रहा है। बड़े परेशान हैं, इसलिए ये लोग आंदोलन कर रहें हैं।

Story Loader