27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नववर्ष के पहले दिन बिगाड़ा अवैध मैरिज गार्डन नक्षत्र का नक्शा

-कॉलोनी में आमोद-प्रमोद की जमीन का हो रहा था व्यवसायिक उपयोग-प्रशासन, पुलिस, निगम के अमले ने दो घंटे में तोड़ा अवैध गार्डन-छह घंटे का दिया था नोटिस, नेताओं के भरोसे निश्चित बैठे थे संचालक

3 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Jan 02, 2020

नववर्ष के पहले दिन बिगाड़ा अवैध मैरिज गार्डन नक्षत्र का नक्शा

-कॉलोनी में आमोद-प्रमोद की जमीन का हो रहा था व्यवसायिक उपयोग-प्रशासन, पुलिस, निगम के अमले ने दो घंटे में तोड़ा अवैध गार्डन-छह घंटे का दिया था नोटिस, नेताओं के भरोसे निश्चित बैठे थे संचालक

खंडवा. कॉलोनी में आमोद-प्रमोद (ग्रीन बेल्ट) की जगह पर संचालित हो रहे अवैध मैरिज गार्डन नक्षत्र पर बुधवार को प्रशासन का पंजा चला। बिना अनुज्ञा के चल रहे अवैध गार्डन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नक्षत्र गार्डन का पूरा नक्शा बिगाड़ दिया। दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान जेसीबी और पोकलेन मशीन से 48 हजार स्क्वेयर फीट पर पक्का अतिक्रमण तोड़ा गया। इस दौरान नक्षत्र गार्डन के संचालक नेताओं के भरोसे अवैध गार्डन को बचाने का प्रयास भी करते रहे, लेकिन प्रशासन ने किसी की नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी।
अब तक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के बाद बुधवार को प्रशासन का रूख निजी जमीनों पर बिना अनुमति चल रहे व्यवसायिक परिसरों की ओर हुआ। नवकार नगर स्थित ग्रीन बेल्ट की करीब 48007 स्क्वेयर फीट जगह पर लंबे समय से अवैध मैरिज गार्डन नक्षत्र का संचालन हो रहा था। प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ जारी अभियान के तहत मंगलवार को नवकार नगर स्थित नक्षत्र गार्डन पर भी नोटिस चस्पा किया गया था। जिसमें छह घंटे में गार्डन संचालकों को अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। बुधवार दोपहर 2.30 बजे एसडीएम संजीव केशव पांडेय, तहसीलदार प्रतापसिंह अगास्या, सीएसपी ललित गठरे, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित निगम का अमला मौके पर पहुंचा। इस दौरान गार्डन संचालकों ने सामान हटाने के लिए समय मांगा तो प्रशासन ने साफ मना कर दिया। एसडीएम का कहना था कि जब पहले से समय दिया गया तो सामान क्यो नहीं हटाया गया।
इतने निश्चित थे कि एसी तक नहीं खोले
मंगलवार शाम को प्रशासन ने कार्रवाई के लिए नक्षत्र गार्डन पर नोटिस चस्पा किया था। अवैध मैरिज गार्डन संचालकगण तभी से इसे बचाने की कवायद में लग गए थे। सूत्रों के मुताबिक कुछ बड़े नेताओं से इस मामले में मैरिज गार्डन संचालकों की चर्चा भी हुई थी और कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन भी मिला था। जिसके बाद मैरिज गार्डन संचालक प्रशासन की कार्रवाई नहीं होने को लेकर इतने निश्चित थे कि एसी हाल में लगे एसी भी नहीं निकाले गए थे। सुबह से दोपहर तक जब प्रशासन का अमला वहां नहीं पहुंचा तो संचालकगण बेफिक्र हो गए। दोपहर पहुंचे प्रशासनिक अमले को देखकर संचालकगण तुरत-फुरत एसी खुलवाने लगे, लेकिन नीचे के कुछ एसी ही निकाल पाए।
16 जनवरी से बुक था गार्डन
नक्षत्र गार्डन में शादियों के लिए बुकिंग आरंभ हो चुकी थी। 16 जनवरी से यहां करीब चार माह तक की बुकिंग है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्डन संचालक द्वारा एक दिन का 3 लाख रुपए किराया लिया जाता था। शादियों के सीजन में करीब एक करोड़ की बुकिंग होती है। जिन शादियों की यहां बुकिंग है, उनके लिए अब परेशानी खड़ी हो गई है। यहां कार्रवाई के दौरान ड्यूटी पर आई एक महिला एसआई की भांजी की शादी 17 जनवरी को होना है। जिसके लिए उनके परिवार ने नक्षत्र गार्डन ही बुक किया है, जिसका उन्होंने 80 हजार रुपए एडवांस भी दिया हुआ है।
अवैध नहीं वैध था, करा चुके थे मद परिवर्तन
यहां नवकार नगर कॉलोनाइजर प्रदीप जैन नवकार, नितिन जैन, राकेश सोमानी सहित अन्य संचालकों के लिगल एडवाइजर रौचक नागोरी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए। नागोरी ने बताया कि कृषि भूमि को विधिवत व्यवसायिक भूमि में मद परिवर्तन करा चुके थे। भूमि पर हुए निर्माण को लेकर 16 लाख रुपए का अर्थदंड भी भरा है। परिसर पूरी तरह से वैध था। प्रशासन को जहां हकीकत में अतिक्रमण है वो नहीं दिख रहे। ये कार्रवाई पूरी तरह नियम विरुद्ध है, इसके खिलाफ कोर्ट की शरण लेंगे।
किसी प्रकार की अनुज्ञा नहीं थी
नक्षत्र गार्डन भले ही निजी जमीन पर था, लेकिन ये जमीन ग्रीन बेल्ट व अन्य प्रायोजन के लिए थी। यहां बिना अनुज्ञा, अनुमति के मैरिज गार्डन बनाकर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही थी। गार्डन संचालकों को बकायदा नोटिस जारी किया गया था।
संजीव केशव पांडेय, एसडीएम