
farm fire
खंडवा. गेहूं की खेती से मिले भूसे में लगी आग को बुझाने की जुगत में एक किसान आग की जद में आ गया। बुजुर्ग किसान ने जितनी मेहनत अनाज पैदा करने में की उससे कहीं ज्यादा ताकत उसने आग पर काबू पाने में लगाई। लेकिन आग की लपटों ने उसे अपने आगोश में ले लिया। झुलसने के कुछ देर बाद किसान की खेत में ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनाका खिंचा है।
दौड़ते पहुंचे अपने खेत
पता चला है कि ग्राम इस्लामपुर में बुधवार को हुई दुखद घटना से सनाका खिंचा है। खिराला निवासी किसान श्यामलाल पिता मायाराम प्रजापति (62) को पता चला कि इस्लामपुर स्थित उसके खेत में रखे गेंहू के भूसे में आग लगी है। वृद्ध किसान ने खेत पहुंचकर भूसे की आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पटवारी अमोल सोनी ने बताया की आग बुझाने के चक्कर में किसान चपेट में आया और झुलसने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस
बोरगांव पुलिस के अनुसार, वृद्ध किसान के खेत में पड़े भूसे के साथ फसल और बाजू से लगे उसके भाई फूलचंद की भी फसल सहित भूसे में आग लगी है। वृद्ध का शव उसके भाई के खेत में जल रहे भूसे के ढेर के पास मिला है। श्यामलाल के खेत सहित आजू बाजू के खेत भी आग की चपेट में आए हैं। घटना की सूचना के आधार पर ग्राम पटवारी अमोल सोनी, बोरगांव चौकी प्रभारी रमेश गवले, पंधाना थाना प्रभारी हरिसिंह रावत सहित खंडवा सीएसपी ललित गठरे मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों ने पूरे मामले की जानकारी ली और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पटवारी अमोल सोनी ने बताया की वृद्ध ने 1 एकड़ में गेंहू की फसल लगाई थी जिसका 15 क्विंटल भूसा था, भूसे में आग लगी और वृद्ध बुझाने के प्रयास में आग की चपेट में आया है।
वर्जन...
किसान के शव का पीएम कराते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया है। इस मामले में क्या तथ्य सामने आते हैं वह तो पीएम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही बता पाएंगे।
-रमेश गवले, चौकी प्रभारी बोरगांव बुजुर्ग
Published on:
06 Apr 2022 09:00 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
