26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरातत्व विभाग ने 31 मार्च तक ममलेश्वर मंदिर किया बंद

-ओंकारेश्वर में कम हुए पर्यटक-एक कतार में दिया जा रहा ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रवेश, भूतड़ी अमावस्या को लेकर संशय-जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी के मरीजों की हो रही नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर से जांच

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Mar 18, 2020

पुरातत्व विभाग ने 31 मार्च तक ममलेश्वर मंदिर किया बंद

-ओंकारेश्वर में कम हुए पर्यटक-एक कतार में दिया जा रहा ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रवेश, भूतड़ी अमावस्या को लेकर संशय-जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी के मरीजों की हो रही नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर से जांच

खंडवा. कोरोना वायरस के चलते देश में मंगलवार को महाराष्ट्र में हुई तीसरी मौत के बाद प्रदेश सहित खंडवा में भी हाई अलर्ट करते हुए प्रशासन ने कई निर्णय लिए है। तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में पुरातत्व विभाग के निर्देश पर मंगलवार दोपहर 4 बहे से ममलेश्वर मंदिर को 31 मार्च तक दर्शनों के लिए बंद कर दिया गया। साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कुछ दिनों तक ओंकारेश्वर न आए। वहीं, जिले में जिम, मैरिज हाल, सार्वजनिक पुस्तकालय, वॉटर पार्क, सिनेमाघर आदि भी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए है।
कोरोना वायरस के चलते पुरातत्व विभाग ने प्रदेश में सभी एएसआई संरक्षित स्मारक 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। जिसमें तीर्थनगरी ओंकारेश्वर का ममलेश्वर महादेव मंदिर भी शामिल है। शाम 4 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए। जिसके बाद यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को निराश होकर बिना दर्शन के लौटना पड़ा। वहीं, कोरोना वायरस से बचाव के लिए ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भी सावधानी बरतना शुरू कर दी गई है। एसडीएम पुनासा डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि श्रद्धालुओं को एक ही कतार में दर्शन कराए जा रहे हैं। मंदिर की रैंलिंग को सेनेटाइजर किया जा रहा है। वहीं, श्रद्धालुओं से भी हाथ धोकर प्रवेश करने को कहा जा रहा है। गर्भगृह में भी भीड़ कम कर दी गई है।
भूतड़ी अमावस्या पर आएंगे एक लाख श्रद्धालु
तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में 23-24 मार्च को भूतड़ी अमावस्या मनाई जाएगी। भूतड़ी अमावस्या पर हर साल तीर्थनगरी में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं। पिछले साल ये संख्या 1.5 लाख करीब रही थी। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रशासन ने भी भूतड़ी अमावस्या पर भीड़ को कंट्रोल करने की रणनीति बनाई है। एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि इस साल दो से तीन बेरिकेड्स लगाए जाएंगे। अधिक भीड़ होने पर बस स्टैंड पर ही श्रद्धालुओं को रोका जाएगा। एसडीएम ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ओंकारेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से हालात सामान्य होने तक अपनी धार्मिक यात्रा टालने की अपील की है।
स्पेशल ओपीडी में हुई 184 मरीजों की जांच
कोरोना वायरस को लेकर जिला अस्पताल में शुरू की गई स्पेशल ओपीडी में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की अलग से जांच की जा रही है। मंगलवार को यहां करीब 184 मरीजों की ओपीडी हुई। इस दौरान नॉन कान्टेक्ट थर्मामीटर से मरीजों की जांच की गई। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग उप मीडिया अधिकारी लीला मांडलेकर, महिला सुरपवाजर नीता जोसफ द्वारा लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम, बचाव जागरुकता संबंधित पर्चे वितरित किए। साथ ही यात्रियों को रोग संबंधी जानकारी देते हुए संक्रमण से बचने के उपाय बताए और यात्रियों से सफर के दौरान सावधानी बरते को कहा।
कोरोना से बचाव के लिए ये रखे सावधानी
-अपने हाथों को साबून व पानी से अच्छी तरह से धोए।
-खांसते व छींकते समय नाक और मुंह को ढंके, प्रयोग किए गए टिशू पेपर को बंद डिब्बे में डाले।
-अधिक मात्रा में तरल पदार्थ व पौष्टिक आहार का सेवन करें।
-भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचे, अनावश्यक यात्रा न करें।
-हाथ मिलाने की बजाए नमस्ते से अभिवादन करें।
-कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी, खांसी, जुकाम, तेज बुखार दिखते ही स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
-अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क करें।