
Army jawan jumped from second floor to avoid police
खंडवा. भोपाल के बैरागढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती अतिथि विद्वान हत्याकांड के आरोपित फौजी पति ने शुक्रवार को भागने की कोशिश की। वह आर्मी हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से कूद कर भागने लगा। उसे भागते देख आर्मी जवानों ने परिसर में ही दबोच लिया। बिल्ंिडग से कूदने में फौजी पति सोनू सैनी की कमर और पैर में चोट आई है। हालांकि डॉक्टरों ने उसका इलाज कर उसे स्वस्थ्य बताया है। इधर, कागजी कार्रवाई पूरी कर आर्मी हॉस्पिटल से आरोपित सोनू को खंडवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपित को रात ९ बजे खंडवा लेकर पहुंची। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पुलिस वारदात में उपयोग की गई बंदूक और बाइक की जानकारी जुटा रही है।
शौचालय की खिड़की तोड़ कूदा था आरोपित
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया दोपहर करीब १.५० बजे आरोपित सोनू सैनी निवासी कर्रापुर को भनक लगी की उसे पुलिस के हवाले किया जा रहा है। तभी उसने वार्ड में मौजूद आर्मी जवान से शौच जाने का बोला। अंदर जाकर उसने बाल्टी की मदद से शौचालय की खिड़की तोड़ी और दूसरी मंजिल से करीब ५२ फीट ऊपर से नीचे कूदने लगा। जवान ने उसे पकडऩे की कोशिश की, लेकिन वह कूद गया। कूदने पर वह पहली मंजिल पर अटक गया। यहां हाथ फिसलने पर सीधे नीचे जा गिरा। आरोपित को भागते देख आर्मी जवानों ने परिसर में घेराबंदी कर दबोच लिया।
अस्पताल में कराई जांच, पैर में प्लास्टर बांधा
इधर, रात ९ बजे कोतवाली टीआई दिलीप पुरी टीम के साथ आरोपित सोनू को लेकर खंडवा जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी जांचें कराई गई। एक्स-रे कराने पर आरोपित के पैर में चोट आई। इस पर आरोपित के पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है। जांच कराने के बाद डॉक्टर का स्वीकृति मिलने पर पुलिस आरोपित को थाने लेकर पहुंची।
सहयोगी और साक्ष्यों में जुटाने दबिश दे रही टीमें
हत्याकांड मामले में पुलिस टीमें पुख्ता साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। ताकि आरोपित मनगढ़ कहानी बनाकर बचने की कोशिश न कर सके। पुलिस के पास वारदात से जुड़े कई सुराग हैं जिसमें फौजी पति सोनू आरोपित तय हुआ है। इसके अलावा मामले में बैतूल के युवक और जबलपुर निवासी आरोपित की प्रेमिका से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए है। साथ ही मामले में आरोपित की मदद करने वाले सहयोगी आरोपितों की धरपकड़ करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है।
ये था पूरा मामला
१९ फरवरी की सुबह करीब ९.३० बजे एकलव्य पॉलीटेक्निक कॉलेज की अतिथि विद्वान कीर्ति बाला माली निवासी रामनगर की छनेरा रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार नाकाबपोश बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतिका कीर्ति के परिजन ने फौजी पति सोनू पर हत्या का आरोप लगाया था। आरोप पर पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं २० फरवरी की रात करीब ८ बजे भोपाल के बैरागढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। इसी बीच पुलिस को आरोपित फौजी पति के खिलाफ हत्या से जुड़े कई साक्ष्य हाथ लगे है।
वर्जन...
हत्या के आरोपित सोनू को आर्मी हॉस्पिटल से हिरासत में लेकर खंडवा लाया गया है। वहीं पुलिस टीमें मामले में आरोपित की मदद करने वाले सहआरोपितों की तलाश कर रही हैं। जल्द ही वारदात का पटाक्षेप कर दिया जाएगा।
नवनीत भसीन, एसपी
Published on:
24 Feb 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
