
खंडवा. निमाड़ क्षेत्र में खंडवा की अलग ही पहचान है। यह न ऐतिहासिक शहर है बल्कि यह अपने वनांचल के लिए भी जाना जाता है। यह प्रकृति की अद्भुत छटा लोगों का मन मोह लेती है। यहां का दृश्य लोगों को लुभाता है। ऐसा ही कुछ नजारा सूर्यास्त का कैमरे में कैद हुआ। ठंड के मौसम में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद मनमोहक बन जाता है। गुरुवार शाम को भी शहर का नजारा बेहद मनमोहक था। गुरुवार शाम करीब 6 बजे जैसे ही सूर्यास्त होने लगा, वैसे-वैसे यह दृश्य अद्भुत होता गया। डूबते सूरज का रंग सुर्ख लाल होता गया। सूर्यास्त का यह नजारा देखने लोग ठिठक उठे। गुरुवार शाम को इंदौर रोड सहित किशोर कुमार समाधि के पास आबना नदी में से सूर्योदय के नजारा डुबते सूर्य की सुनहरी किरणों के बीच बैठा पक्षी अति मनमोहन दृश्य दिखाई दिया। शाम को सैर पर जाने वाले लोगों ने जैसे ही सूर्यास्त का नजारा देखा वे आकर्षित हुए बिना नहीं रहे। गुरुवार शाम करीब 6 बजे जैसे ही सूर्यास्त होने लगा डूबते सूरज का रंग सुर्ख लाल होता गया।, वैसे-वैसे यह दृश्य अद्भुत होता गया।
धूप खिलने से दिन में 1 डिग्री तापमान बढ़ा
इधर खंडवा में भी शहर सहित क्षेत्र में मौसम का मिजाज प्रतिदिन बदल रहा है। इससे दिन-रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को दिन में तेज धूप खिली और मौसम साफ रहा। इसके चलते बुधवार को मुकाबले गुरुवार को दिन के तापमान में एक और रात्रि में एक डिग्री उछाल आया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 10.1 डि.से. रहा।
---------------------------------------------------
Published on:
20 Jan 2022 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
