खंडवा. मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिलास्तरीय कार्यक्रम गौरी कुंज सभागार में हुआ। शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं कन्या पूजन से हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम से पूर्व शहर के विभिन्न वार्डों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शुभारंभ कार्यक्रम में जुटी लाडली बहना का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इसी तरह पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को योजना की जानकारी के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया।
पंचायत स्तर पर केंद्रों पर लाडली बहना कार्यक्रम का प्रसारण
जिला मुख्यालय पर गौरीकुंज सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे, विधायक देवेंद्र वर्मा समेत अन्य प्रतिनिधियों ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, निगमाध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, मेयर इन काउंसिल के सदस्य सोमनाथ काले समेत पार्षद मौजूद रहे। इसी तरह जिलेभर में पंचायत स्तर पर आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाडली बहना कार्यक्रम के प्रसारण को दिखा गया। इस दौरान महिलाओं को आवेदन करने समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, निगमायुक्त नीलेश दुबे, उपायुक्त सचिन सिटोले, प्रदीप कुमार जैन रहे।
सीएम के जन्मदिन पर रोपे गए पौधे
सीएम शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिन के अवसर पर गांव-गांव में पौधे रोपे गए। जिला मुख्यालय पर नगर निगम की ओर से जसवाड़ी में ग्राम स्थित फिल्टर प्लांट में 300 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह पंचायत स्तर पर भी पौध रोपण कार्यक्रम किया गया।