
खंडवा. सिहाड़ा रोड स्थित सिंगाजी कॉलोनी में रहने वाले बीएड कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बुधवार को रस्सी का फंदा बांधकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार शाम करीब 5.30 से 6 बजे के बीच की है। घटना के समय मृतक के पत्नी और बच्चे भाईदूज मनाने के लिए लवकुश नगर गए हुए थे। पत्नी जब अपने मायके से लौटी तो उसने अपने पति को फंदे पर झूलता हुआ पाया। इसके बाद पड़ोसियों को सूचना दी गई। बाद में सूचना मिलने पर रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। इसमें आत्महत्या का कारण बीमारी से तंग होना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सिहाड़ा रोड स्थित सिंगाजी नगर में रहने वाले बीएड कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रकाश पिता श्रीराम मार्कण्डेय की पत्नी मंगलवार को भाईदूज मनाने बच्चों को लेकर लवकुश नगर अपने भाई के यहां गई थी। प्रकाश मार्कण्डेय ने रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। मृतक के पास एक लिखित सुसाइट नोट मिला। जिसमें लिखा है कि मैं बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं।
&मृतक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। सुसाइट नोट में बीमारी से परेशान होने की बात लिखी है। मामले में जांच शुरू की है। सुसाइट नोट की हैडराइटिंग की जांच होगी। परिजन के बयान के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
विकास खिंची, एसआई, रामेश्वर चौकी प्रभारी।
Published on:
31 Oct 2019 03:30 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
