खंडवा. हवाला कांड को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि हवाला कांड से उनका और उनके बेटे का कोई लेना देना नहीं। मकर संक्रांति पर खरगोन जाते समय खंडवा सर्किट हाउस में पत्रिका डॉट कॉम से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस का धन्यवाद देंगे कि यह मामला प्रधानमंत्री तक पहुंचाया। प्रधानमंत्रीे के पास ऐसे मामलों की जांच के कई तरीके होते हैं। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।