9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में तितली पार्क बनकर तैयार, जंगल के बीच हट, टेंट के साथ लें बोटिंग का आनंद, ऐसे करें बुकिंग

Butterfly Park Khandwa : एमपी में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की पहल। खंडवा जिले में बनकर तैयार हुआ तितली पार्क। जंगल के बीचोबीच सैलानियों को दिखेंगे अद्भुत नजारे। एमपी ईको टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट से कर सकते हैं बुकिंग।

2 min read
Google source verification
Butterfly Park Khandwa

Butterfly Park Khandwa : मध्य प्रदेश में टूरिज्म के बाद अब इको टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर भी तेजी से व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी व्यवस्था के तहत सूबे के खंडवा जिले के चारखेड़ा में प्राकृतिक वन संपदा के बीच तितली पार्क तैयार किया गया है। यहां आने वाले सैलानियों को प्राकृतिक सुंदरता के साथ जंगल के बीच रुकने के लिए हट और टेंट की व्यवस्था है। साथ ही, सैलानियों को नर्मदा के बैकवॉटर में बोटिंग का अद्भुत लुफ्त उठाने का मौका भी मिलेगा। साथ ही, यहां कई तरह की एक्टिविटीज की व्यवस्था की गई है, जो सैलानियों को खासा प्रभावित करेंगी।

एमपी ईको टूरिज्म बोर्ड ने चारखेड़ा को अपनी बुकिंग लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके बाद अब सैलानी ऑनलाइन बुकिंग कर चारखेड़ा पार्क पहुंच सकते हैं। यहां उन्हें जंगल के बीच स्टे के लिए हट और टेंट की सुविधा तो मिलेगी, जिसमें सभी सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। चारखेड़ा पार्क को लेकर वन विभाग के डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि चारखेड़ा पार्क का उद्घाटन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया था। इसके बाद अब इसे मध्य प्रदेश ईको टूरिज्म बोर्ड ने अपनी वेबसाइट में शामिल कर लिया है। इसी साइट पर सैलानी यहां आने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

ऐसा दिखता है इको फ्रेंडली तितली पार्क

यहां पर सैलानियों के लिए जल, थल से संबंधित कई एक्टिविटीज भी रखी गई हैं। वहीं, ट्रेडिशनल फूड कैंटीन की व्यवस्था भी जल्द होने जा रही है। वहीं, अब पर्यटकों में भी काफी खुशी का माहौल है। प्राकृतिक वन संपदा के बीच यहां आकर पर्यटक भी काफी अच्छा मेहसूस कर रहे हैं। खंडवा ही नहीं, देश-विदेश तक के पर्यटकों में यहां आने की उत्सुक्ता दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें- MPPSC Mains Exam 2025 हुए कैंसिल, आयोग का बड़ा फैसला, जानें कारण