25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

कोतवाली का घेराव करने वाले 200 लोगों पर केस दर्ज

डेढ़ दर्जन से ज्यादा नामजद आरोपी, आपत्तिजनक डीजे बजाने, नारे लगाने पर बिगड़ा था मामला

Google source verification

खंडवा. ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक डीजे बजाने, नारे लगाने पर हुई एफआइआर के बाद अब कोतवाली को घेरने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस ने नामजद डेढ़ दर्जन व्यक्तियों समेत करीब 200 लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 143, 188 के तहत एफआइआर दर्ज की है।
यह है मामला
जुलूस में आपत्तिजनक डीजे बजाने, नारे लगाने पर अलग अलग थानों में एफआइआर हुई। कोतवाली पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ा तो मुस्लिम समाज के सदस्यों ने उन्हें छुड़ाने के लिए कोतवाली का घेराव कर दिया था। तब तीन घंटे तक मामला उलझा रहा और पुलिस को आखिरकार चार युवकों को छोड़ना पड़ा। इसके बाद हिन्दू संगठन ने भीड़ तंत्र के इस रवैया पर आपत्ति जताते हुए आयोजकों समेत अन्य पर केस दर्ज करने की मांग एसपी से की थी।
यह है आरोप
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने थाना परिसर में विधि विरुद्ध भीड़ जमा कर जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन किया है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोक प्रशान्ति को कायम रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया गया।
इनको बनाया आरोपी
आरोपियों में जिशान बाला, शाहरूख, शादिक, फरहान, अमीन, सिंकदर निवासी बांग्लादेश खंडवा, आदिल निवासी कहारवाड़ी, सलमान निवासी गुलमोहर काॅलोनी, इरफान, जुबेर जेहादी उर्फ जुबेर पठान निवासी कहारवाड़ी, हनीफ पिता शाहिद पठान निवासी कहारवाड़ी, अल्फेज पिता नसीर रंगरेज निवासी खाराकुआं, बबला निवासी बांग्लादेश खंडवा, मो. शाहरूख पिता मो. फारूख निवासी गंज बाजार घासपुरा, हमीद पिता आरिफ निवासी कहारवाड़ी, सूफियान पिता बब्बर निवासी भगत सिंह चौक, जावेद टेलर निवासी बांग्लादेश, बिलाल पेंटर व अन्‍य 150 से 200 लोग शामिल हैं।