
Important clue to the police engaged in the gangrape of a deaf girl, m
खंडवा. सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने में इस महीने खरगोन रेंज के चारों जिलों की रैंकिंग में खंडवा जिला दो कदम पीछे हुआ है। जबकि बड़वानी जिला आखिरी पायदान पर पहुंच गया। चारों जिलों में बुरहानपुर और खरगोन जिले की पुलिस ने अपनी ग्रेडि़ंग में सुधार किया है। रविवार को प्रदेश के सभी जिलों की ग्रेडिंग लिस्ट जारी हुई है। जिसमें द्वितीय समूह के 26 जिलों में बड़वानी पुलिस का नंबर इस बार अंतिम यानि २६वां है। खंडवा पुलिस 20वें स्थान से दो कदम पीछे 22 पर पहुंच गई है। जिला बुरहानपुर 6वें नंबर और खरगोन जिला की पुलिस 22 से 16वें पायदान पर पहुंची है।
लापरवाही बिगाड़ देती है रैंक
सीएम हेल्पलाइन में पुलिस संबंधी शिकायत होने पर अगर समय पर उसके निराकरण में लापरवाही बरती तो रैंक पर खासा असर पड़ता है। संबंधित थाना प्रभारी थाना के बीट प्रभारी से उसका निराकरण कराते हैं। कुछ प्रकरण एेसे भी होते हैं जिसमें खुद थाना प्रभारी को दखल देते हुए शिकायत करने वाले को संतुष्ट करना होता है ताकि शिकायत समय पर बंद हों और जिले का नाम प्रदेश की ग्रेडिंग में ऊपर पहुंच सके। राजपत्रित पुलिस अधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग करते हैं।
बड़वानी को बड़ा झटका
शासन से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बी श्रेणी के 26 जिलों में खरगोन रेंज का जिला बुरहानपुर लगातार सबसे आगे 6वें पायदान पर है। जबकि खरगोन जिला 16वें नंबर पर है। खंडवा जिला 22वें नंबर पर पहुंचा और बड़वानी का नंबर 26 है। 1 जनवरी से 31 जनवरी तक की ग्रेडिंग में खंडवा जिले को संतुष्टि के साथ शिकायत बंद करने पर 41.51 नंबर मिले हैं। जबकि बड़वानी को 36.61, बुरहानपुर को 46.94, खरगोन को 43.12 अंक मिले हैं। इसी तरह 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में खंडवा को 10 प्रतिशत में 5.02 अंक, बड़वानी को 4.76, बुरहानपुर को पूरे 10 अंक और खरगोन को 5.5 अंक मिले हैं।
देखें जिलेवार आंकड़े
20 फरवरी को जारी ग्रेडिंग
जिला खण्डवा
प्राप्त शिकायतें- 212
कुल वेटेज स्कोर- 81.43
..........
जिला बड़वानी
प्राप्त शिकायतें- 112
कुल वेटेज स्कोर- 75.84
...........
जिला बुरहानपुर
प्राप्त शिकायतें- 98
कुल वेटेज स्कोर- 88.17
..............
जिला खरगोन
प्राप्त शिकायतें- 247
कुल वेटेज स्कोर- 84.37
Published on:
21 Feb 2022 12:26 pm

बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
