CM Mohan Yadav : मंगलवार को सीएम मोहन ओंकारेश्वर स्थित गौमुख घाट पर अवधूत सिद्ध महायोगी दादा गुरु महाराज की तृतीय चरण मां नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम का अलग अंदाज देखने को मिला। सीएम यहां बच्चों संग मस्ती करते दिखे। एक बच्चे को तो सीएम मोहन ने अपने गोद में उठा लिया और उसके साथ खेलते नजर आए। इसका वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए मोहन यादव ने लिखा कि, ‘ये शब्दों का नहीं, आत्मीयता का संवाद है। आज महादेव के आशीर्वाद से धन्य धरा पर बच्चों की मुस्कान देखकर मन आनंद से भर गया।’