
chhindwara
खंडवा. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 14 सितंबर को मांधाता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। संभावनाएं हैं कि मूंदी को तहसील का दर्जा देने की घोषणा के साथ ही उपचुनाव का बिगुल फूंकेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान स्थानीय कार्यक्रम में करीब 7 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और करीब 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। नारायण पटेल के मांधाता विधानसभा विधायक पद से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद यहां उपचुनाव होना प्रस्तावित है। सांसद नंदकुमारसिंह चौहान घोषणा कर चुके हैं कि पटेल ही मांधाता से भाजपा प्रत्याशी होंगे। अब उम्मीद की जा रही है कि मुख्यमंत्री इस पर मुहर लगाएंगे।
2018 की घोषणा अब हो सकती है पूरी
विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान मूंदी के मेला ग्राउंड पर हुई सभा में शिवराजसिंह चौहान ने कहा था कि अगर सरकार बनी तो मूंदी को तहसील बना देंगे। हालांकि, सत्तापलट हुआ और कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनाई। 15 महीने में मूंदी को तहसील का दर्जा नहीं मिला। अब एक बार फिर भाजपा काबिज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 की घोषणा अब पूरी हो सकती है।
नेपानगर में भी बजाएंगे चुनावी बिगुल
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री 14 सितंबर को सुबह स्टेट हैंगर भोपाल से मांधाता के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा सीट पर भी चुनावी बिगुल फूंकने जाएंगे। वहां भी सुमित्रा कास्डेकर द्वारा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा ज्वॉइन कर ली गई थी। सांसद चौहान के अनुसार, कास्डेकर को ही भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है।
Updated on:
08 Sept 2020 11:04 pm
Published on:
08 Sept 2020 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
