खंडवा

नगरीय प्रशासन ने 12वीं पास मुहर्रिर को बनाया सीएमओ, जानिए क्यों

जिले में पांच में से ओंकारेश्वर, पंधाना में एमपी पीएससी क्वालिफाई सीएमओ पदस्थ, मूंदी, छनेरा और पुनासा में रेवन्यू सब इंस्पेक्टरों को जिम्मेदारी

2 min read
Jan 01, 2023
Pride Day of Manega Khandwa City on 4th August or 4th April

खंडवा . नगर पंचायतों में सीएमओ ( मुख्य नगर पालिका अधिकारी ) की कुर्सी राजस्व निरीक्षक संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं नगर पालिका अधिकारियों की कमी के चलते मूंदी नगर पंचायत में 12वीं पास राजस्व निरीक्षक को सीएमओ का प्रभार सौंप दिया गया है। छनेरा और पुनासा में भी सीएमओ की जगह राजस्व निरीक्षक विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे हैं।

एमपी पीएससी क्वालिफाई सीएमओ पदस्थ हैं

जिले कीपांच नगर पंचायतों में से ओंकारेश्वर और पंधाना में एमपी पीएससी क्वालिफाई सीएमओ पदस्थ हैं। मूंदी नगर पंचायत में भारत सिंह टांक को सीएमओ का प्रभार सौंपा है। इससे पहले ये जोबट में बतौर राजस्व निरीक्षक काम देख रहे थे। मुहर्रिर के पद पर नियुक्त हुए अनुभव के आधार पर राजस्व निरीक्षक बना दिया गया। इनकी सेवा पुस्तिका के अनुसार शैक्षणिक योग्गता 12वीं पास है। सीएमओ का प्रभार सौंप दिया गया है।

एके गुप्ता को सीएम का प्रभार सौंपा गया है

इसी तरह पुनासा में रमन बागड़े और छनेरा में एके गुप्ता को सीएम का प्रभार सौंपा गया है। दोनों प्रभारियों का मूल पद राजस्व निरीक्षक है। नगर पंचायतों में विकास योजनाएं बैसाखी के भरोसे चल रही हैं। सीएमओ की कमी के चलते नगरीय प्रशासन विभाग ने अनुभव के आधार पर राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंप दी है। इससे विकास का क्रियान्वयन भगवान भरोसे हो रहा है।

प्रारंभिक परीक्षण में ही निरस्त हो गए

डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट निरस्तनगर पंचायतों में पेयजल व्यवस्थाएं जर्जर हो गई हैं। फेस0-2 में पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए नए डीपीआर तैयार किए गए हैं। डीपीआर प्रारंभिक परीक्षण में ही निरस्त हो गए। पुनासा में इंटेकवेल समेत वार्ड के लिए तैयार की गई 17 करोड़ रुपए का डीपीआर योजना के अनुसार त्रुटिपूर्ण होने पर उज्जैन के इंजीनियर ने निरस्त करने की सिफारिश करते हुए संशोधित डीपीआर तैयार करने को कहा है।


मूंदी व पंधाना की डीपीआर कलेक्ट्रेट पहुंची

मूंदी नगर पंचायत में पेयजल की व्यवस्थाएं जर्जर हो गई हैं। पानी की टंकी वर्ष 2015 में करीब छह करोड़ रुपए की लागत से निर्माण कराई गई है। वार्ड में पाइप लाइन लीकेज और अधूरा होने के कारण फेस-2 में नया डीपीआर 2.13 करोड़ का तैयार कर अनुमोदन कलेक्टर कार्यालय भेजा गया है। इसी तरह पंधाना समेत अन्य नगर पंचायतों का डीपीआर कलेक्टर कार्यालय भेजा गया है। यहां पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से और अधिकारियों से चर्चा करने के बाद कलेक्टर अनुमोदन कर शासन को भेजेंगे।

सीएमओ की पदस्थापना शासन स्तर पर की गई है। मूंदी, पंधाना नगर पंचायतों का डीपीआर आ गई है। जिला स्तर पर अनुमोदन के बाद शासन को भेजा जाएगी। प्रक्रिया चल रही है।

प्रदीप जैन, प्रभारी अधिकारी, शहरी विकास प्राधिकरण

Published on:
01 Jan 2023 11:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर