24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साइबर अपराध एवं जागरूकता विषय पर कार्यशाला

कन्या महाविद्यालय में हुई साइबर अपराध एवं जागरूकता विषय कार्यशाला

2 min read
Google source verification
500 फेसबुक क्लोन आईडी ब्लाक, मेवाड़ इलाके में सक्रिय है साइबर ठग गिरोह

500 फेसबुक क्लोन आईडी ब्लाक, मेवाड़ इलाके में सक्रिय है साइबर ठग गिरोह

खंडवा. शहर की शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बालिकाएं साइबर अपराध एवं जागरूकता विषय पर दी। कार्यशाला में सीएसपी ललित गठरे ने कहा कि आप सभी में से कितनी छात्राएं से फेसबुक पर हैं। कितनी छात्राएं इंस्टाग्राम पर रेल रील्स डालती हैं क्योंकि आप लोग छोटी-छोटी बातों की फोटोस, डांस की रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर डालकर हमेशा एक्टिव रहती हैं और फ्रॉड करने वाले नकली वेबसाइट बनाकर या नकली डांस एकेडमी बनाकर आपको आपके प्रमोशन का झूठा आश्वासन देकर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य बातों में फंसा कर पैसे लेने लगते हैं और आप अपनी पब्लिसिटी चाहने के कारण बहकावे में आकर हजारों रुपए गवा देते हैं और फर्जी वेबसाइट से कुछ भी लाभ नहीं होता है। आप कैसे पहचानेंगे कि कौन सी वेबसाइट सही है या फ्रॉड है? जिस वेबसाइट में एचटीटीपीएस यानी लास्ट में एस लगा होता है वह वेबसाइट सही होती है और जिस में एचटीटीपी के बाद एस नहीं लगा होता है तो वह फ्रॉड वेबसाइट है। महिला थाना प्रभारी सुलोचना गहलोत ने छात्राओं को बताया कि आपके साथ होने वाली किसी भी तरह की छेड़छाड़ दहेज उत्पीडऩ घरेलू हिंसा आदि से डरे नहीं बल्कि तुरंत हमें बताएं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें पुलिस हमेशा आपकी मदद हेतु तत्पर है। पदम नगर थाना प्रभारी राजू पाटिल ने छात्राओं को समझाते हुए बताया कि अपने माता-पिता के संज्ञान में रखकर ही मोबाइल फोन का उपयोग करें किसी भी प्रलोभन में आकर किसी के भी बहकावे में आकर अपने जीवन को बर्बाद ना करें। कार्यक्रम का संचालन प्रो. आरती दुबे एवं आभार डॉ सीमा कदम द्वारा माना गया। इस अवसर पर डॉ अर्चना, डॉ. रेशम राजपूत, सीमा मंडलोई, प्रो गीता मेहरा, डॉ. संगीता जैन, डॉ. नीलू अग्रवाल, डॉ. दुबे, सारिका डाक, नितिशा चौरसिया, बबीता गढ़वाल आदि के स्टाफ उपस्थित थे ।