
नकली फेसबुक आइडी बनाकर महिला को ब्लैकमेल करने वाला ढाई माह बाद धराया
खंडवा.
फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर मैसेंजर से युवती को वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो जोड़कर रुपए की मांग करने वाला आखिरकार पुलिस गिरफ्त में आ गया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी। घटना ढाई माह पुरानी है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को तलाश कर जयपुर से हिरासत में लिया है।
ये था मामला
सिंधी कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवती का फेसबुक पर एकाउंट है। 21 नवंबर 2021 को युवती के फेसबुक मैसेंजर पर एक अज्ञात नंबर से वीडियो आया। ये वीडियो अश्लील था और इसमें युवती का फोटो जोड़ा हुआ था। इसके बाद युवती को फेसबुक कॉल आया, जिसमें अज्ञात आरोपी द्वारा वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह को आवेदन देकर शिकायत की थी। युवती ने 23 नवंबर को मोघट थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 383, 384 एवं आइटी एक्ट की धारा 67ए के तहत केस दर्ज किया था।
फेसबुक आइडी, फोन नंबर से हुआ ट्रेस
बुधवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया। एएसपी सीमा अलावा ने ने बताया कि आरोपी ने सपना शर्मा नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बना रखी थी। इसी आइडी से वो मैसेंजर के जरीए युवतियों को कॉल करता था और अश्लील वीडियो लगाकर ब्लैकमेल करता था। साइबर सेल ने फेसबुक आइडी और फोन नंबर से उसे ट्रेस किया। जिसके बाद मोघट पुलिस उसे पकडऩे पहुंची। मोघट पुलिस ने आरोपी फूलचंद पिता मूलचंद सैनी (34) निवासी ग्राम कलवाड़ा जिला जयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एंड्रायड फोन भी जब्त किया गया।
पांचवीं पास बता रहा आरोपी अपने आप को
पकड़ा गया आरोपी खेती किसानी का काम करना बता रहा है। साथ ही वो अपने आप को पांचवीं पास बता रहा है। जिस तरह से वो सोशल मीडिया का उपयोग अपराध के लिए कर रहा था, पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं आ रहा है। एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि आरोपी फूलचंद के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है कि उसने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है। साथ ही उसके बैंक एकाउंट की जानकारी भी ली जा रही है। कार्रवाई में मोघट रोड थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान, उनि उमेश कुमार लाखरे, प्रआर राजीव यादव, आरक्षक केतन प्रजापति एवं सायबर सैल के प्रआर जितेंद्र, आरक्षक सुनील लाडगे का सराहनीय कार्य रहा।
Published on:
10 Feb 2022 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
