ऑनलाइन पैसे कटने के बाद डीड गायब हो जाती है प्रदर्शन के दौरान सेवा प्रदाताओं ने कहा कि पंद्रह दिन से सर्वर स्लो चल रहा है इससे रजिस्ट्री स्लॉट बुकिंग के दौरान ऑनलाइन पैसे कटने के बाद डीड गायब हो जाती है। पक्षकारों की प्रोफाइल सबमिट नहीं हो पाती है। खाते से लिमिट कटने के बाद डीडी की प्रिंट नहीं हो रही है। सर्वर स्लो होने से स्टाम्प व पंजीयन फीस का भुगतान नहीं हो पाता है। घंटेभर परेशान होने के बाद क्रेडिट लिमिट नहीं मिल पाती है। सुबह सर्वर खराब होने पर सूचना देकर प्रदर्शन किया। आनन-फानन में अधिकारियों ने भोपाल में बात कर सर्वर ठीक कराया। दो बजे से सर्वर चालू हो गया।
प्रमुख समस्याएं● सर्वर अचानक बंद होने से क्रेडिट लिमिट नहीं मिलती। ● खाते से पैसा कटने के बाद भी नहीं मिलती क्रेडिट लिमिट। ● सर्वर खराब होने से पक्षकारों की प्रोफाइल सबमिट नहीं हो पाती है।
● स्टाम्प फीस जमा करने के बाद पेज गायब हो जाते हैं। ● स्लॉट बुक करने के बाद डीड नहीं दिखती है। ● साइट से इ-स्टाम्प का प्रिंट नहीं निकलता है। ● रजिस्ट्रेशन का फीस भी अपने आप कट जाता है।
पंजीयकों से वन टू वन चर्चा की
खंडवा समेत प्रदेश के कई अन्य जिलों की सूचना पर महानिरीक्षक पंजीयक एम सैलवेंद्रम ने पंजीयक समेत तकनीकी टीम के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। महानिरीक्षक ने पंजीयकों से वन टू वन चर्चा की। खंडवा जिला पंजीयक प्रभात बाजपेयी ने जानकारी दी कि सुबह 11 सर्वर में तकनीकी दिक्कत के कारण कार्य प्रभावित रहा। महानिरीक्षक ने तकनीकी टीम से बात कर सर्वर ठीक कराया। जिला पंजीयक का दावा है कि दोपहर दो बजे से सर्वर चालू हो गया।