29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सड़क पर फैला मिला दुकानों का अतिक्रमण तो उठा ले जाएंगे सामान

खंडवा. शहर के प्रमुख बाजारों में बेतरतीब पार्किंग, दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा सामान यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के व्यापारियों, दुकानदारों और चेंबर ऑफ कॉमर्स सदस्यों से चर्चा की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर फैले दुकानों के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को समझाइश दी गई कि वे अपने सामान को अपनी दुकान में रखे, बाहर रखा मिला तो उठा ले जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Riyaz Sagar

May 15, 2022

अब सड़क पर फैला मिला दुकानों का अतिक्रमण तो उठा ले जाएंगे सामान

खंडवा. शहर के प्रमुख बाजारों में बेतरतीब पार्किंग, दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा सामान यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के व्यापारियों, दुकानदारों और चेंबर ऑफ कॉमर्स सदस्यों से चर्चा की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर फैले दुकानों के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को समझाइश दी गई कि वे अपने सामान को अपनी दुकान में रखे, बाहर रखा मिला तो उठा ले जाएं

खंडवा. शहर के प्रमुख बाजारों में बेतरतीब पार्किंग, दुकानों के बाहर अतिक्रमण कर रखा सामान यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहा है। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शनिवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर के व्यापारियों, दुकानदारों और चेंबर ऑफ कॉमर्स सदस्यों से चर्चा की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर फैले दुकानों के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी को समझाइश दी गई कि वे अपने सामान को अपनी दुकान में रखे, बाहर रखा मिला तो उठा ले जाएंगे।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसडीएम अरविंद चौहान, सीएसपी पूनम गुर्जर यादव, डीएसपी यातायात संतोष कोल ने चेंबर सदस्यों और व्यापारियों की बैठक ली। एसडीएम ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था में सबसे ज्यादा समस्या पार्किंग की आ रही है। दुकानों के अतिक्रमण के कारण पार्किंग व्यवस्था बिगड़ती है, जिसके चलते ट्रैफिक जाम होना आम बात हो गया है। एसडीएम ने बताया कि पुलिस द्वारा सात दिन तक समझाइश दी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई का दौर शुरू होगा, फिर कोई बात नहीं सुनी जाएगी। इस दौरान चेंबर सदस्यों ने बांबे बाजार स्थित एसबीआइ बैंक के बाहर पार्किंग को लेकर भी अपनी बात रखी। सदस्यों का कहना था कि यहां की पार्किंग व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए। बैठक में चेंबर अध्या गुरमीतसिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, भूपेंद्रसिंह कुकरेजा, मनीष अग्रवाल, प्रवक्ता कमल नागपाल, गणेश गुरबानी व चेंबर सदस्य उपस्थित थे।

बांबे बाजार, घंटाघर क्षेत्र में दी समझाइश
बैठक के बाद शाम को यातायात डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस और निगम का अमला समझाइश देने निकला। बांबे बाजार, बुधवारा बाजार, घंटाघर क्षेत्र में यातायात और निगम अमले द्वारा दुकानों के बाहर रखे सामान को अंदर करवाया गया। साथ ही बताया गया कि सात दिन तक समझाइश दी जाएगी। इसके बाद सामान जब्ती के साथ ही चालानी कार्रवाई भी पुलिस करेगी।