को-ऑपरेटिव में बीमा का भुगतान, राष्ट्रीयकृत बैंक में नहीं आया क्लेम का मामला
खंडवा . प्रधानमंत्री फसल बीमा के भुगतान में अनियमितता को लेकर मंगलवार को किसान लामबंद हो गए। संयुक्त कृषक संगठन ने डीडीए कृषि को पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर कहा कि फसल बीमा वितरण की ग्रामवार सूची दी जाए। किसानों ने डीडीए कृषि से पूछा है कि को-ऑपरेटिव सेक्टर में फसल बीमा का पैसा पहुंचा गया है, लेकिन उसी गांव के आधे से अधिक किसानों के राष्ट्रीयकृत बैंकों में फसल बीमा का क्लेम नहीं आया है। इसको स्पष्ट किया जाए।
बीमा कंपनी किसानों को संपूर्ण जानकारी नहीं
किसान संगठन ने उप संचालक को ज्ञापन देकर कहा है कि खरीफ वर्ष 2021 और रबी वर्ष 2021-22 में फसल बीमा के 92 करोड़ रुपए की बैंकवार सूची जारी की जाए। पूर्व में फसल बीमा कंपनी सूची जारी करती थी। किसान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि खरीफ सीजन में बीमा कंपनी किसानों को संपूर्ण जानकारी नहीं देती है तो आगामी खरीफ सीजन में फसल बीमा कंपनी का विरोध किया जाएगा। डीडीए कृषि कार्यालय में आवेदन देने के लिए राजेन्द्र प्रजापति समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचे थे।
पत्रिका ने मुद्दा उठाया
खरीफ सीजन 2021 और रबी सीजन 2021-22 में फसल बीमा के भुगतान में अनियमितता को पत्रिका ने मंगलवार के अंक में बैंको-आपरेटिव में बीमा का भुगतान, राष्ट्रीयकृत बैंक में नहीं आया क्लेम शीर्षक पर मुद्दा उठाया तो किसान संगठन आगे आए। संयुक्त किसान संगठन के पदाधिकारी डीडीए कृषि कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय ज्ञापन देकर डीडीए से पूछा है कि अनियमितता क्यों हुई। इसकी लिस्ट गांव-गांव दी जाए। इधर, मामले को कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए डीडीए से रिपोर्ट तलब की है।