खंडवा

किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर पर नहीं मिला 3.17 करोड़ रुपए का अनुदान

लक्ष्य 504 हेक्टेयर का , पांच हजार से अधिक किसानों ने किया आवेदन

2 min read
Mar 19, 2023
Farmers

खंडवा . प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ड्रिप स्प्रिंकलर की योजना कागजी प्रक्रिया में उलझी हुई है। इससे अभी तक किसानों को स्प्रिंकलर खरीदी के लिए 3.17 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ नहीं मिल सका। चालू वित्तीय वर्ष बीतने को है। अभी तक दस किसानों का ही सत्यापन हुआ। लॉटरी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इससे लक्षित किसानों को योजना के तहत लाभ नहीं मिल सका है। उद्यानिकी अधिकारियों का दावा है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भोपाल स्तर पर जनवरी से लॉटरी प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसानों को लाभ मिलने लगा है।उद्यानिकी विभाग में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को ड्रिप स्प्रिंकलर खरीदी में अनुदान दे रही है।

स्प्रिंकलर खरीदी पर 45 प्रतिशत अनुदान

इस योजना में दो हेक्टेयर से अधिक के किसानों को स्प्रिंकलर खरीदी पर 45 प्रतिशत और दो हेक्टेयर से नीचे वाले किसानों को 55 प्रतिशत अनुदान मिलना है। शासन ने जिले में 504 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए करीब पांच हजार आवेदन ऑनलाइन आए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार माह पहले पूरी हो चुकी है। लेकिन अभी तक न तो लॉटरी और न ही सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हुई है। चालू वित्तीय वर्ष बीतने को महज 11 दिन शेष हैं। लक्षित किसानों को इसयोजना का लाभ एक साल में नहीं मिल सका है।

पांच हजार आवेदन

जिले में स्प्रिंकलर का भौतिक लक्ष्य 504 हेक्टेयर है। इसमें सामान्य, अजजा और अजा के लिए के लिए अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्षित हेक्टेयर के अनुसार किसानों को 3.17 करोड़ रुपए का अनुदान देना है। अभी तक दस किसानों को अनुदान का लाभ दिए जाने का दावा किया है। शेष किसानों की प्रक्रिया कागजों में उलझी हुई है।

गर्मी की फसलें प्रभावित

पीएम कृषि सिंचाई योजना में छोटे-छोटे एरिया में उद्यानिकी की खेती करने वाले किसान ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यंत्र की खरीदी अभी तक नहीं कर सके हैं। योजना का लाभ नहीं मिलने से कई किसानों की फसलें प्रभावित रही हैं। ड्रिप स्प्रिंकलर के नहीं होने से फसल सूखने के कगार पर हैं। कई किसानों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है।

Published on:
19 Mar 2023 01:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर