
Four accused arrested by khandwa police
खंडवा. दिल्ली-मुंबई रूट स्थित सुरगांव बंजारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर नग्न हालत में मिले युवक के शव मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या करने वाले मृतक के चार दोस्तों को जावर पुलिस ने दबोचा है। आरोपितों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए ट्रेन से हाथ काटकर करीब तीन किमी दूर जंगल में फेंक दिया था। वारदात का खुलासा करते हुए एएसपी महेंद्र तारणेकर ने कहा ९ दिसंबर को रेलवे ट्रैक पर नग्न हालत में युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान मुकेश पिता तुमेरसिंग भिलाला (२५) निवासी मूंदी के रूप में हुई थी। मामला संदेहास्पद देखकर एसपी नवनीत भसीन ने स्पेशल टीम गठित कर तफ्तीश शुरू कराई। जांच के दौरान आरोपित जितेन्द्र पिता सीताराम बलाही (२४) निवासी वल्लभ नगर मूंदी, आसिफ उर्फ सोनू मुंडा पिता यूसुफ खान (२३) निवासी बिजली आफिस के पास, दिलीप पिता आनंद राम (२५) निवासी बांगरदा और निलेश उर्फ गोलू पिता उत्तम राठौर (३०) निवासी कबीर मोहल्ला (मूंदी) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूल कर हत्या की कहानी उगल दी। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।
बिजली पोल से गिरकर घायल हुआ था मृतक
8 दिसंबर को आरोपित जितेन्द्र, निलेश, दिलीप और आसिफ ने मृतक मुकेश के घर खाना खाया। यहां पांचों चोरी करने निकले। वह ग्राम देवला से नहर के रास्ते होते हुए डोंगरगांव पहुंचे। यहां शराब पी। मृतक मुकेश बिजली पोल पर तार चोरी करने चढ़ा। तार काटते समय वह नीचे गिरकर घायल हो गया। घायल मुकेश को अस्पताल या घर ले जाने पर पकड़े जाने का डर था। इस पर आरोपित मुकेश को बदहवास हालत में रेलवे ट्रैक पर लेकर पहुंचे। यहां नग्न अवस्था में करके ट्रैक पर फटक दिया और छिपकर ट्रेन आने का इंतजार करने लगे। ट्रेन की चपेट में आने से मुकेश की मौत हो गई। इस बीच उन्होंने मृतक की पहचान छिपाने के लिए हाथ पर गुदे मां और खुद के नाम को हटाने हाथ ट्रेन से काटा, लेकिन अंधेरा होने के कारण मृतक का दूसरा हाथ कट गया और आरोपितों ने उस हाथ को वारदातस्थल से करीब तीन किमी दूर जंगल में नाले के पास फेंक दिया। कपड़े जमीन में गाढ़ दिए थे। मामले में पुलिस ने कपड़े बरामद कर लिए हैं।
फरारी में फिल्म व मेला घूमा
जावर थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र राठौर ने बताया आरोपित हत्या के बाद सुबह तक अपने-अपने घर पहुंच गए। दूसरे दिन मृतक की पहचान और मां द्वारा संदेह पर उनके नाम बताने पर वह फरार हो गए। फरारी के दौरान आरोपित बड़वाह पहुंचे। यहां लगे मेले में घूमते रहे। इस बीच खंडवा आकर उन्होंने फिल्म भी देखी। आरोपितों की लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। इधर, मृतक मुकेश पुलिस रिकॉर्ड में निगरानीशुदा बदमाश था। वहीं आरोपित आसिफ और दिलीप के खिलाफ मूंदी थाने में तीन-तीन प्रकरण दर्ज हैं। आरोपित जितेन्द्र पर नौ प्रकरण मूंदी में दर्ज हैं।
Published on:
29 Dec 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
