27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपत्तिजनक नारे लगाने वाले चार को भेजा जेल, एक बाल सुधारगृह गया

-पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को लिया हिरासत में-मामला ताजियों के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी का

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Arora

Aug 24, 2021

आपत्तिजनक नारे लगाने वाले चार को भेजा जेल, एक बाल सुधारगृह गया

-पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को लिया हिरासत में-मामला ताजियों के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी का

खंडवा.
ताजियों के जुलूस में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले आपत्तिजनक नारे बाजी के प्रकरण में गिरफ्तार पांच आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने मंगलवार न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायालय ने चार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक आरोपी को नाबालिग होने के चलते इंदौर बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को ताजियों के जुलूस के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खारा कुआं और भगतसिंह चौक पर हिंदू धर्म को लेकर कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक नारेबाजी की गई थी। जिसके वीडियो भी कुछ लोगों ने बनाए थे। इन वीडियो फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के अनिमेष जोशी की शिकायत पर पांच नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, बलवा की कोशिश व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी जैद बादशाह निवासी गणेश तलाई, जुबेर जाटू निवासी खानशाहवली, नईम निवासी कहारवाड़ी, शाहरूख तिगाला निवासी कहारवाड़ी और गुल्लू उर्फ गुलाम कादरी निवासी बुधवारा बाजार को न्यायालय में पेश किया।
एक दिन में नाबालिग हो गया बालिग
आपत्तिजनक नारेबाजी के केस में गिरफ्तार आरोपी जैद बादशाह गिरफ्तारी के समय 17 साल और 364 दिन उम्र थी। मंगलवार को जब उसे पेश किया गया तो उसकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी थी। न्यायालय ने उसे गिरफ्तारी के समय की उम्र को ध्यान में रखते हुए इंदौर बाल सुधार गृह भेजने के निर्देश दिए। वहीं, चारों आरोपियों को खंडवा जिला जेल भेजा गया। इधर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की शिनाख्त करते हुए हिरासत में लिया। जिसमें सादिक निवासी गणेश तलाई, शोएब कुरैशी निवासी छीपाकॉलोनी और अप्पू निवासी बड़ा कब्रस्तान शामिल है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
आपत्तिजनक नारेबाजी के केस में चार को जेल और एक आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया है। तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बीएल मंडलोई, कोतवाली थाना प्रभारी