27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार खाद – बीज डीलरों को देगी देसी डिप्लोमा

खाद-बीज डीलर्स पढ़ रहे खेती-किसानी की एबीसीडी, हैदराबाद से पहुंचे वैज्ञानिक, देसी पढ़ाई के बाद लाइसेंस का होगा नवीनीकरण

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Dec 10, 2022

Government will give native diploma to fertilizer and seed dealers

Government will give native diploma to fertilizer and seed dealers

खंडवा. केंद्र सरकार किसानों में खाद, बीज के उपयोग के लिए विक्रेताओं के माध्यम से तकनीकि जानकारी देगी। किसानों को बेहतर सुविधाएं मिले। खाद-बीज का उपयोग वैज्ञानिकों की गाइड लाइन पर करें। इसके लिए आदान विक्रेताओं को देसी डिप्लोमा देने के लिए क्लास चला रही है। बुधवार को खंडवा और बुरहानपुर के करीब चालीस आदान विक्रेताओं की परीक्षा लेने के लिए हैदराबाद से कृषि वैज्ञानिक डॉ एसके पहुंचे।

खाद-बीज के उपयोग की बारीकियां बता रही

लंच के दौरान डीलर्स केवीके के सभागार में सामूहिक रूप से बैठे। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि केंद्र सरकार आदान विक्रेताओं यानी खाद-बीज बेचने वाले कारोबारियों को देसी डिप्लोमा देगी। इसके लिए 48 सप्ताह कक्षाएं चलाकर व्यापारियों को खेती-किसानी की कृषि वैज्ञानिक के आधार पर खाद-बीज के उपयोग की बारीकियां बता रही है। इससे क्षेत्रीय किसान को इसकी जानकारी हो सके। कारोबारी कृषि तकनीकी के आधार पर किसानों को खाद, बीज उपयोग की जानकारी दे सके। कारोबारी कंपनियों के आधार पर बिक्री नहीं करें। व्यापारियों को कृषि वैज्ञानिकों ने कृषि तकनीकी, जलवायु, मृदा परीक्षण, पौषक तत्व प्रबंधन, कीट व्याधी, व्यक्तित्व विकास किया।

लाइसेंस नवीनीकण नहीं होंगे

भारत सरकार मंत्रालय डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्टेेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स देसी प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत ऐसे डीलर्स जिन्होंने एग्रीकल्चयर या फिर इससे जुड़े विषय की पढ़ाई नहीं की है। भविष्य में ऐसे लोेगों के लाइसेंस नवीनीकण नहीं होंगे। इसके लिए पुरानी डीलर्स को देसी डिप्लोमा की पढ़ाई करनी होगी। जिले में पहला व दूसरे बैच की पढ़ाई हो चुकी है। बुधवार को तीसरे बैच की पढ़ाई पूरी होने के बाद परीक्षा की गई। इसका रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

डिप्लोमा कोर्स महाविद्यालय करा रहा

केंद्र सरकार के देसी डिप्लोमा कोर्स को भगवतराव मंडलाई कृषि महाविद्यालय के सहयोग से पूरा कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी आत्म विभाग के सहायक संचालक एएस सोलंकी को दी गई है। विक्रेताओं का नवीन बैच को डॉ डीके वाणी, वरिष्ठ वैज्ञानिक की अगुवाई में की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी डीन समेत डॉ एमके गुप्ता समेत अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।