
Heavy vehicles are getting costly 110 km journey
खंडवा. खंडवा से इंदौर जाने के लिए भारी वाहनों को 110 किमी का फेर महंगा पड़ रहा है। कारण है, मोरटक्का पुलिस का जजर्र हो जाना। इसकी मरम्मत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों की निगरानी में पिछले 10 दिनों से चल रही है, लेकिन अभी भी कहना मुश्किल है कि कितना वक्त और लगेगा?
साइड पिलर का काम चालू
मोरटक्का पुल को सुधार करने वाली टीम ने ऊपरी हिस्से को सही कर लिया है। जबकि साइड पिलर का काम चल रहा है। बताते हैं कि अब लोड टेस्टिंग टीम का इंतजार हो रहा है। इस टीम के आने के बाद 48 घंटे तक लोड टेस्टिंग की जाएगी। फिर तय किया जाएगा कि भारी वाहनों की आवाजाही यहां से हो सकेगी या नहीं?
खाली ट्रक ता जा सकते हैं
खंडवा से इंदौर जाने के लिए देशगांव से मार्ग परिवर्तित कर दिया है। यहां से केवल यात्री बसों को निकलने की अनुमति दी गई है। अब ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब बसें यहां से निकल रहीं हैं, तो उनके खाली वाहन क्यों नहीं जाने दे रहे। खाली वाहन को 110 किमी घुकार ले जाना महंगा साबित हो रहा है।
दोनों ओर लगाया अतिरिक्त बल
यहां देशगांव में यातायात पुलिस के तीन कर्मचारियों के साथ देशगांव चौकी का बल लगाया है। ताकि भारी वाहनों को आगे जाने से रोकते हुए डायवर्ट मार्ग बताया जा सके। इसी तरह इंदौर की ओर से आने वाले वाहनों के डायवर्ट मार्ग तेजाजी नगर पर भी अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। यह बल कब तक लगाना पड़ेगा इसके बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही तय होगा।
Published on:
12 Sept 2022 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
