
प्राथमिक शाला भवन में ही मिडिल और हाईस्कूल को संचालित किया जा रहा है
पटाजन. खारी टिमरनी में शासन ने 2 साल पहले हाईस्कूल तो खोल दिया, लेकिन अभी तक भवन की जगह का चयन नहीं हो पाया है। जिस कारण से हाईस्कूल और मिडिल स्कूल को अब तक भवन नहीं मिल पाया है। इसके चलते शासकीय प्राथमिक शाला भवन में ही मिडिल और हाईस्कूल को संचालित किया जा रहा है । प्राइमरी स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाई जा रही है। जिसके बाद मिडिल और हाईस्कूल का संचालन किया जाता है। मिडिल और हाईस्कूल का भवन ना होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। शासन द्वारा हाईस्कूल खोले 2 वर्ष हो गए है, लेकिन शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण स्कूल भवन की जगह का चयन तक नहीं किया गया है।
दो शिफ्ट में हो रहा भवन का उपयोग
2017 में खारी टिमरनी में हाईस्कूल खोलने के बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पलटकर देखा तक नहीं। इस वजह से प्राइमरी स्कूल सुबह लगते हुए दो शिफ्ट में भवन का उपयोग किया जा रहा है। शासन द्वारा हर गांव में स्कूल तो खोली जा रही है, लेकिन छत नहीं मिल रही। स्कूल प्रबंधन द्वारा दो कमरों को ही छह कमरों में तब्दील करना पड़ा है। जिससे स्कूल को 2 शिफ्ट में किया गया है। प्राइमरी में 200 से अधिक बच्चे हंै तो वही मिडिल और हाईस्कूल में 175 बच्चे दर्ज हैं। शिक्षक की कमी को लेकर बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। स्कूल में बच्चों को कई बार खाली बैठना पड़ रहा है। कई क्लास के शिक्षकों का पद भी रिक्त पड़ा हुआ है। शिक्षकों की कमी की वजह से मिडिल स्कूल के शिक्षक ही हाईस्कूल के बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, लेकिन शिक्षा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। एक भवन में 3 स्कूलों का संचालन किया रहा है।
स्कूल भवन के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते। हाईस्कूल भवन जिला शिक्षा विभाग के हवाले हो चुके हैं। हमारे यहां कोई स्वीकृति नहीं आती है। शिक्षकों की भर्ती पूरे मध्यप्रदेश में होने वाली है। खारी टिमरनी हाईस्कूल में भी उसी भर्ती में से शिक्षक को भेजा जाएगा।
नीलेश रघुवंशी,
आदिम जाति कल्याण विभाग, खंडवा
खारी टिमरनी हाईस्कूल भवन की प्रोग्रेस चल रही है। हाईस्कूल को जल्द ही भवन मिलेगा।
जेएस रघुवंशी,
जिला शिक्षा अधिकारी, खंडवा
Published on:
13 Jul 2019 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
