28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार बाइक साइकल सवार दूध वाले से जा भिड़ी, युवक की मौत, LIVE VIDEO आया सामने

- रफ्तार ने ली फिर एक जान- सड़क पर दूध वाले से टकाई बाइक- हादसे में एक युवक की मौत- घटना का CCTV आया सामने

2 min read
Google source verification
News

तेज रफ्तार बाइक साइकल सवार दूध वाले से जा भिड़ी, युवक की मौत, LIVE VIDEO आया सामने

मध्य प्रदेश में यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा और जागरुकता अभियान विफल साबित हो रहे हैं। इसका कारण ये है कि, मध्य प्रदेश में सड़क हादसों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। आलम ये है कि, प्रदेशभर में रोजाना सैकड़ों लोग इन सड़क हादसों में घायल हो रहे हैं तो वहीं, दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजह है रफ्तार। यहां रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी रफ्तार ने सूबे के खंडवा शहर में एक और जान ले ली है।

बता दें कि, यहां साइकिल पर सवार होकर सड़क पार कर रहे दूध वाले को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है, जबकि दूध वाला युवक और बाइक पर पीछे बैठे एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई हैं। जबकि, दूध वाले का पूरा दूध सड़क पर फैल गया। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि, साइकिल सवार युवक ढबरों में भरा दूध लेकर बेचने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने सामने से और साइकिल सवार से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही, पूरा दूध सड़क पर बह गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें- चुनाव हारा तो सरपंच की कार में लगाई आग, कूदकर बची जान


घटना CCTV में कैद

हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि युवक दूध लेकर जा रहा है। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर सड़क पर गिर गया। साथ ही बाइक सवार भी गिर गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।