27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के प्राचीन राम मंदिर में आधी रात को लगी भीषण आग, मची चीख-पुकार

Fire in Ram Mandir : घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगने से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। ये प्राचीन मंदिर लकड़ियों से बना हुआ है, जिसका निर्माण करीब 500 साल पहले हुआ है।

2 min read
Google source verification
Fire in Ram Mandir

Fire in Ram Mandir :मध्य प्रदेश में खंडवा में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया, जब जिले के अंतर्गत आने वाले भामगढ़ गांव में स्थित एक प्राचीन राम मंदिर में अचानक आग लग गई। ठंड का मौसम होने के कारण घरों में सो रहे लोगों को काफी देर तक आग लगने के भनक नहीं लगी। किसी स्थानीय शख्स के बाहर आने पर आग जलती दिखी। ग्रामीण द्वारा चीख-पुकार मचाकर घरों में सो रहे अन्य लोगों को जगाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। इसमें बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि आगजनी की ये घटना रात करीब 2:30 बजे की है। आग लगने से मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है। ये प्राचीन मंदिर लकड़ियों से बना हुआ है, जिसका निर्माण करीब 500 साल पहले होना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग लगने की इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस आग लगने के कारणों को तलाश रही है।

यह भी पढ़ें- नौकरानी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मकान मालिक का बनाया अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल कर ऐंठे 4 करोड़, ऐसे खुला राज

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब 2:30 बजे मंदिर के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने मंदिर से धुआं उठता देखा। जिसके बाद उन्होंने ही आवाज लगाकर लोगों को जगाया, लेकिन जबतक स्थानीय लोगों ने इकट्ठे होकर अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरु किया, तबतक आग काफी अधिक भड़क चुकी थी। लकड़ी का मंदिर होने की वजह से आग ने ज्यादा विकराल रूप धारण कर लिया था। हालांकि, हालात को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने दमकर दल को सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।