27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खंडवा

वीडियो स्टोरी: वाद- विवाद में स्कूल के बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर की बात

यातायात पुलिस ने कंट्रोल रूम में कराई प्रतियोगिता

Google source verification

खंडवा. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन स्कूल के लिए की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम में शहर के निजी स्कूलों के बच्चे जुटे। यहां पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए बच्चों की सराहना की और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए कहा। इसके बाद थाना प्रभारी यातायात डीसी डोडियार, सूबेदार देवेन्द्र सिंह परिहार ने छात्र- छात्राओं की प्रतियोगिता शुरू कराई।
जूनियर और सीनियर दो ग्रुप में बच्चों को रखा गया। सभी बच्चों ने बेबाकी से अपनी बात रखी और सड़क सुरक्षा पर चर्चा की। सड़कों का हाल, जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी, प्रशासन और यातायात पुलिस की भूमिका पर अपना पक्ष रखा। इसके साथ ही आमजन की जिम्मेदारी क्या होनी चाहिए इसको भी प्रमुखता से स्पष्ट शब्दों में बताया गया। बच्चे अपनी पूरी तैयारी के साथ आए थे। कुछ बच्चों ने सड़क हादसों के आंकड़े बताकर बचाव के लिए चेताया तो कुछ ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया। किसी ने राजनेताओं का असली चेहरा सामने लाया तो किसी बच्चे ने बिगड़ी व्यवस्था पर चोअ की। वाद- विवाद के बाद बच्चों ने पुलिस के सामने अपने सवाल भी रखे जिनका जबाव सूबेदार परिहार ने दिया।
वाहनों में लगाए रिफलेक्टर
यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को समझाइश देते हुए रिफलेक्टर भी लगवाए हैं। शहर के बाहरी हिस्सों से गुजरने वाले ट्रैक्टर, स्कूल वाहन और बड़े वाहनों को रोक उनमें रिफलेक्टर लगाए गए। वाहन चालक व उनके मालिकों को कहा गया कि वह नियमों का पालन करें ताकि सुरक्षित यातायात रहे।
यातायात नियमों का पालन करना वैज्ञानिक दृष्टिकोण है
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर खंडवा में छात्र- छात्राओं को सुरक्षित यातायात के नियमों से अवगत कराते हुए इनके पालन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक आनंद कुमार जैन ने कहा यातायात के नियमों का पालन करना वैज्ञानिक दृष्टिकोण है। इसमें स्वयं एवं अन्य की सुरक्षा निहित है। इस अवसर पर कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।