
खंडवा. अंतरराष्ट्रीय नर्से दिवस पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ नर्सों का सम्मान। खंडवा. सद्भावना मंच ने जिला अस्पताल में पहुंचकर किया नर्सों का सम्मान।
मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के ए-ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनंत पवार ने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल एक नर्स होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थीं। यह दिवस मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत सभी नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवाओं के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल दिन रात की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में लालटेन लेकर घूम घूम कर मरीजों की सेवा करती थी, यह दिन आप सभी को समर्पित है। इस अवसर पर इएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, इएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुनील बाजोरिया, एमडी मेडिसिन डॉ. रंजीत बडोले, डॉ. पंकज जैन, डॉ. मोहित गर्ग, इएनटी विशेषज्ञ डॉ. अनिरुद्ध कौशल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ. दुर्गेश सोनारे चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. गरिमा अग्रवाल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशा पवार स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य अधिकारियों द्वारा मेट्रन पदमा तिवारी, कला शामरे व वैशाली सिस्टर, सुनिता भावसार सहित अन्य स्टाफ नर्सेज का सम्मान किया गया।
सद्भावना मंच ने भी किया सम्मान
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन की उपस्थिति में जिला अस्पताल में सेवारत नर्सों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर नर्स दीप्ति लकड़ा, भारती गोस्वामी, सुरभि कनेरिया, सपना मानिक, शारदा साहू, कंचन उईके, पारस राठौर, नीलकमल उईके, मार्टिना जोनाथन, पूजा घोरडे, रजनी फरकले आदि नर्सों को सद्भावना मंच के डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, राधेश्याम शाक्य, मुरली कोडवानी, निर्मल मंगवानी, प्रियंक पाठक, कमल नागपाल सहित अन्य सदस्यों ने पुष्प माला भेटकर नर्स दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया।
Published on:
13 May 2022 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
