27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायली टूरिस्ट को महंगी पड़ी MP की एक कप चाय ! यहां जानें पूरा मामला

Narmada Jayanti: मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा जयंती को देखने आए एक इजरायली टूरिस्ट को एक कप चाय पीना भारी पड़ गया। जानिए क्या है पूरा मामला।

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Akash Dewani

Feb 06, 2025

Israeli tourist was robbed in omkareshwar on narmada jayanti mp

Narmada Jayanti: मध्य प्रदेश की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान एक इजरायली टूरिस्ट को एक कप चाय पीना भारी पड़ गया। इजरायली टूरिस्ट के साथ चोरी की घटना घटी, जिससे उसकी यात्रा का अनुभव खराब हो गया। इजरायल के टूरिस्ट सिगलाइट केसलर अपने मित्र अमी बार के साथ ओंकारेश्वर में योग और आध्यात्मिकता की खोज में आए थे।

वह एक चाय की दुकान पर रुके, तो किसी ने उनके दो पर्स चोरी कर लिए। इनमें 250 अमेरिकी डॉलर (भारतीय करेंसी में 21 हजार रूपए), 10,000 भारतीय रुपए और उनके जरुरी दस्तावेज थे। घटना के बाद मांधाता पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और खोजबीन के दौरान कुछ दस्तावेज झाड़ियों में पड़े मिले, लेकिन नकदी और पासपोर्ट गायब थे।

यह भी पढ़े- जनपद CEO का हुआ अपहरण, तहसीलदार और पटवारी ने बनाया था प्लान, पुलिस ने ढाई घंटे में केस किया सॉल्व

भीड़ में हुई चोरी, विदेशी पर्यटक परेशान

ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनमें विदेशी टूरिस्ट भी शामिल थे। तीन दिनों से आनंदमई आश्रम में ठहरे सिगलाइट केसलर जब जेपी चौक पर चाय पी रहे थे, तो उन्होंने अपना बैग पास में रख दिया। चाय खत्म होने के बाद उन्होंने देखा उनका बैग गायब हो चुका है। उन्होंने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन बैग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने मांधाता थाने में शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े- मुंबई पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा, किया पहला पोस्ट, शेयर की ये तस्वीरें

पुलिस ने शुरू की जांच, कुछ दस्तावेज बरामद

शिकायत के बाद मांधाता पुलिस ने इलाके में सर्चिंग शुरू की। अगले दिन पुलिस को गजानन आश्रम के पास झाड़ियों में एक बैग मिला, जिसमें क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पुणे वापसी का टिकट था। हालांकि, पासपोर्ट, वीजा और नकदी अब भी लापता हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई आरडी यादव ने बताया कि दस्तावेज वापस कर दिए गए हैं और बाकी सामान की तलाश जारी है।