वह एक चाय की दुकान पर रुके, तो किसी ने उनके दो पर्स चोरी कर लिए। इनमें 250 अमेरिकी डॉलर (भारतीय करेंसी में 21 हजार रूपए), 10,000 भारतीय रुपए और उनके जरुरी दस्तावेज थे। घटना के बाद मांधाता पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और खोजबीन के दौरान कुछ दस्तावेज झाड़ियों में पड़े मिले, लेकिन नकदी और पासपोर्ट गायब थे।
जनपद CEO का हुआ अपहरण, तहसीलदार और पटवारी ने बनाया था प्लान, पुलिस ने ढाई घंटे में केस किया सॉल्व भीड़ में हुई चोरी, विदेशी पर्यटक परेशान
ओंकारेश्वर में नर्मदा जयंती के अवसर पर लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे, जिनमें विदेशी टूरिस्ट भी शामिल थे। तीन दिनों से आनंदमई आश्रम में ठहरे सिगलाइट केसलर जब जेपी चौक पर चाय पी रहे थे, तो उन्होंने अपना बैग पास में रख दिया। चाय खत्म होने के बाद उन्होंने देखा उनका बैग गायब हो चुका है। उन्होंने इधर-उधर ढूंढा, लेकिन बैग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने मांधाता थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मुंबई पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा, किया पहला पोस्ट, शेयर की ये तस्वीरें पुलिस ने शुरू की जांच, कुछ दस्तावेज बरामद
शिकायत के बाद मांधाता पुलिस ने इलाके में सर्चिंग शुरू की। अगले दिन पुलिस को गजानन आश्रम के पास झाड़ियों में एक बैग मिला, जिसमें क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पुणे वापसी का टिकट था। हालांकि, पासपोर्ट, वीजा और नकदी अब भी लापता हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई आरडी यादव ने बताया कि दस्तावेज वापस कर दिए गए हैं और बाकी सामान की तलाश जारी है।