8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 दिन में जलमहोत्सव में हनुवंतिया आए पांच लाख पर्यटक, आज समापन

15 दिसंबर से 15 जनवरी 2017 तक चला महोत्सव, करीब 75 लाख रुपए के टिकट बिके। एमपी का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया में विदेशी पर्यटक भी आए। लैंड एक्टीविटीज, वाटर एक्टीविटीज का आनंद लिया। 25 दिसंबर को भीड़ इतनी अधिक हो गई कि टूरिज्म डिपार्टमेंट को चार स्पीड बोट, चार स्कूटर और एक बनाना बोट मंगाने पड़े।

4 min read
Google source verification

image

Rajiv Jain

Jan 15, 2017

Jalmahotsav Hanuwantiya

Jalmahotsav Hanuwantiya

खंडवा. देश के सबसे बड़े जलाशय इंदिरा सागर के किनारे स्थित हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव का समापन रविवार को होगा। 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2017 तक चलने वाले महोत्सव में करीब पांच लाख पर्यटक पहुंचे। एमपी का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आए और यहां लैंड एक्टीविटीज, वाटर एक्टीविटीज के अलावा फूड जोन और फूड प्लाजा का आनंद लिया। सबसे अधिक पर्यटकों ने सागर की लहरों में बोटिंग का लुत्फ उठाया। पर्यटन विभाग के अनुसार कुल मिलाकर एक माह के महोत्सव से टूरिज्म की अच्छी खासी इनकम हुई। वहीं इवेंट कंपनी ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया। महोत्सव में टूरिज्म डिपार्टमेंट की सबसे अधिक कमाई वाटर स्पोट्र्स से हुई। एक माह में करीब 75 लाख रुपए के टिकट की बिक्री हुई। 25 दिसंबर को भीड़ इतनी अधिक हो गई कि टूरिज्म डिपार्टमेंट को चार स्पीड बोट, चार स्कूटर और एक बनाना बोट मंगाने पड़े। जबकि पहले से ही यहां एक क्रूज, दो जलपरी, दो स्पीड बोट, दो वाटर स्कूटर और एक पैरासेलिंग उपलब्ध कराए गए थे।

शक्ति कपूर पहुंचे
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदिवासी भीमा नायक के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग हनुवंतिया में जल्द ही शुरू होगी। इसे लेकर बॉलीवुड कलाकार शक्ति कपूर शनिवार को हनुवंतिया पहुंचे। ये जानकारी एमपी फिल्म एंड अवार्ड एकेडमी के निर्देशक मुकेश चौकसे ने दी।


Jalmahotsav Hanuwantiya 2017 : 5 Lack tourist
पैरा मोटर्स की सबसे अधिक रही मांग
कंपनी ने पर्यटकों के मनोरंजन के लिए पैरासेलिंग, पैराग्लाइडरिंग, पैरा मोटर्स, रेपलिंग और हॉट एयर बैलून के अलावा करीब 12 तरह के गेम्स आयोजित किए गए थे। इनमें सबसे अधिक मांग पैरा मोटर्स की रही। हवा में कलाबाजी दिखाने वाले इस गेम्स में सबसे अधिक लोगों ने आनंद लिया। स्थिति यह रही कि दो पैरा मोटर्स और 500 रुपए के रेट होने के बाद भी लोगों को इंतजार करना पड़ा।

Jalmahotsav Hanuwantiya 2017 : 5 Lack tourist


नए साल पर रही सबसे ज्यादा भीड़
टूरिज्म की प्लानिंग इस बार काफी हद तक सफल रही। विभाग की ओर से बनाए गए 10 कॉटेज की बुकिंग भी पूरे माह फुल रही। वहीं दो हाउस बोट भी किसी दिन खाली नहीं रहे। इस बार टूरिज्म की ओर से लगाई 10 रुपए एंट्री फीस से करीब डेढ़ लाख के टिकट कटे। इससे करीब 15 लाख रुपए की कमाई हुई है। जबकि 15 लाख रुपए की फूड जोन और फूड प्लाजा की बुकिंग की गई है। 1 जनवरी को सबसे अधिक और 13 जनवरी को सबसे कम भीड़ आई।
नोटबंदी से खाली रहे 40 फीसदी टेंट
यहां ओम इवेंट कंपनी की ओर से टेंट सिटी बनाई गई थी। इसमें करीब 125 लक्जरी टेंट लगाए गए। कंपनी ने एक माह के अंदर 3000 टेंट के बदले 2000 से 2500 तक टेंट की बुकिंग मानकर अपनी तैयारियां की, लेकिन नवंबर में हुई नोट बंदी ने आय पर असर डाला। इससे 1800 टेंट की बुकिंग ही हो पाई। यानी टेंट सिटी में 40 फीसदी टेंट खाली रहे। कंपनी भले ही नुकसान में नहीं रही, लेकिन उसकी कमाई में कमी आई।


ये भी पढ़ें

image

अब साल भर होंगी एडवेंचर एक्टीविटीज
हनुवंतिया में अब साल भर एडवेंचर एक्टीविटीज हो सकेंगे। यह बात पर्यटन निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक ने विशेष बातचीत के दौरान पत्रिका को बताई। उन्होंने बताया इस बार जल महोत्सव काफी सफल रहा, इसलिए अगले साल भी इसी समय में आयोजन किया जाएगा। भौमिक ने बताया कि यहां एडवेेंचर एक्टीविटज की मांग को देखते हुए पर्यटन निगम हर समय उपलब्ध कराने की व्यवस्था कर रहा है, ताकि लोग सालभर इस आनन्द ले सकें। उन्होंने कहा कि हनुवंतिया के प्रचार-प्रसार के चलते यहां लोगों के आने का क्रम लगातार बढ़ता जा रहा है।

संबंधित खबरें


पर्यटन बढ़ा, 95 टापू होंगे विकसित
  1. जल महोत्सव के चलते हनुवंतिया को लोग देश- विदेशों तक जानने लगे।
  2. आने वाले समय के लिए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
  3. इंदिरा सागर में स्थित 95 टापुओं पर ईको टूरिज्म का विकास कर सकेगा।
  4. महोत्सव को देखते एक्वासिटी की योजना बनाई गई।
  5. जल पर्यटन को लेकर संभावनाएं बढ़ी।
इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, आम दिनों में मनोरंजन नहीं
  1. निजी वाहनों को छोड़कर हनुवंतिया पहुंचने का कोई साधन नहीं है।
  2. दो साल से चल रहे निर्माण के बाद भी सड़क का काम अधूरा है।
  3. शाम होते ही पूरा क्षेत्र व मार्ग अंधेरे में समां जाता है।
  4. पर्यटकों को आम दिनों में वाटर एक्टीविटीज के अलावा मनोरंजन का कोई साधन नहीं।

ये भी पढ़ें

image