खंडवा. देश के सबसे बड़े जलाशय इंदिरा सागर के किनारे स्थित हनुवंतिया टापू पर चल रहे जल महोत्सव का समापन रविवार को होगा। 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2017 तक चलने वाले महोत्सव में करीब पांच लाख पर्यटक पहुंचे। एमपी का गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया में न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आए और यहां लैंड एक्टीविटीज, वाटर एक्टीविटीज के अलावा फूड जोन और फूड प्लाजा का आनंद लिया। सबसे अधिक पर्यटकों ने सागर की लहरों में बोटिंग का लुत्फ उठाया। पर्यटन विभाग के अनुसार कुल मिलाकर एक माह के महोत्सव से टूरिज्म की अच्छी खासी इनकम हुई। वहीं इवेंट कंपनी ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया। महोत्सव में टूरिज्म डिपार्टमेंट की सबसे अधिक कमाई वाटर स्पोट्र्स से हुई। एक माह में करीब 75 लाख रुपए के टिकट की बिक्री हुई। 25 दिसंबर को भीड़ इतनी अधिक हो गई कि टूरिज्म डिपार्टमेंट को चार स्पीड बोट, चार स्कूटर और एक बनाना बोट मंगाने पड़े। जबकि पहले से ही यहां एक क्रूज, दो जलपरी, दो स्पीड बोट, दो वाटर स्कूटर और एक पैरासेलिंग उपलब्ध कराए गए थे।