जिले में जननी एक्सप्रेस सेवा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाली इस सेवा का उद्देश्य जरूरतमंदों को त्वरित सहायता देना है, लेकिन एंबुलेंस संचालन करने वाले वेडर और कंपनी इसे कमाई का जरिया बना चुके है। फर्जी केस बनाकर एंबुलेंसों को खंडवा से खरगोन और बुरहानपुर जैसे दूरदराज के जिलों तक दौड़ाया जा रहा है, जिससे न केवल शासन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
खंडवा•May 16, 2025 / 12:09 pm•
Deepak sapkal
Hindi News / Khandwa / ‘फर्जी ड्रॉप केस’ बनाकर बिना मरीज दौड़ रही जननी एक्सप्रेस