8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जापान में फंसे हैं मध्यप्रदेश के कई लोग, वहां से आया वीडियो संदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा के तीन युवक जापान के अलग-अलग प्रांत में हैं...। वहां से लगातार संदेश आ रहे हैं...। ताजा संदेश वीडियो के जरिए आया है...।

less than 1 minute read
Google source verification

खंडवा

image

Manish Geete

Jan 02, 2024

japan.png

जापान से भारतीय युवकों ने भेजा वीडियो संदेश। सभी से बोले- हमारे लिए दुआ करों।

जापान के इशिकावा प्रांत (Ishikawa) सहित आसपास के प्रांतों में भारी भूकंप आया है। खंडवा के भी तीन युवा जापान में है, लेकिन तीनों अलग-अलग प्रांत में है। टोकियो में मौजूद खंडवा के रोहित सिंह ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें उन्होंने जापान व भारतीय नागरिकों की सलामती के लिए सभी से प्रार्थना करने को कहा है। जापान में मौजूद खंडवा के रोहित सिंह और एकांश सोनी ने पत्रिका से विशेष चर्चा भी भूकंप को लेकर की और वहां के हालात के बारे में बताया।

नए साल के पहले दिन जापान में दोपहर 4 बजे भारतीय समयानुसार 12 बजे करीब इशिकावा प्रांत और आसपास के प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। टोकिया में आइटी इंजीनियर रोहित सिंह ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीब तीस झटके हर दो से तीन मिनट के बाद आए हैं। इसमें इशिकावा में सबसे अधिक 7.6 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज हुआ है। टोकियो में मामूली झटके आए थे, लेकिन यहां स्थिति सामान्य है। वहीं, फुकुशिमा प्रांत में निवासरत मेकेनिकल इंजीनियर एकांश सोनी निवासी शिवाजी चौक खंडवा ने बताया कि फुकुशिमा शहर में सब सामान्य है। भूकंप यहां से बहुत दूर था।

आरूद निवासी श्याम पटेल जो भारत सरकार की योजनांतर्गत जापान के होकोयामा में है, वह भी सुरक्षित है, होकोयामा में कोई भी प्रभावित नहीं हुआ है। रोहित और एकांश से पत्रिका ने फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि टोकियो की सारी भारतीय कम्युनिटी इशिकावा में रहने वाले भारतीय परिवारों से संपर्क साध रही है। जापान सहित भारत सरकार भी अपने-अपने नागरिकों के लिए बचाव कार्य में लगी हुई है। खंडवा के युवाओं ने अपने परिवार को चिंता न करने की बात भी कही।